Menu
blogid : 319 postid : 1376999

सालभर में 232 करोड़ कमाते हैं सलमान, इन लग्जरी कारों के हैं मालिक

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 27 दिसंबर 2017 को 52 साल के हो गए हैं। सलमान का जन्म इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। सलमान खान बॉलीवुड में हिट्स के ‘सुल्तान’ कहे जाने लगे हैं। ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज होने के साथ ही ये उनकी 12वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। सलमान 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, ऐसे में चलिए जानते हैं कैसा है उनका लाइफस्टाइल।


cover salman



भारतीय सेलिब्रिटीज के महंगे स्टार हैं सलमान


salman1


फोर्ब्स ने हाल ही में भारतीय सेलिब्रिटीज की टॉप 100 लिस्ट भी जारी की है, जिसमें सलमान खान का नाम सबसे पहले है। उन्होंने इस साल कुल 232.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। पिछले साल अपने बर्थ डे पर सलमान ने खुद को महाराष्ट्र के गोराई बीच पर एक घर गिफ्ट किया था। यह घर 100 एकड़ जमीन पर बन रहा है, खबरों के मुताबिक यहां एक 5-BHK बंगला बनाने की प्‍लानिंग है।


प्रॉपर्टी



salman_khan_farmhous


रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान सालाना 14 करोड़ के आस पास इनकम टैक्‍स भरते हैं। वहीं इनवेस्‍टमेंट पार्ट को देखें तो वो 315 करोड़ रुपये है।


कई लग्जरी कारों के हैं मालिक


Salman_Khan_


लग्‍जरी कारों का शौक रखने वाले दबंग खान के पास कई लग्‍जरी कारें हैं। मर्सिडीज बेंज GL-Class की कीमत करीब 80 लाख रुपए, साथ ही रेंज रोवर वोग (Range Rover VOGUE) है जिसकी कीमत 2 से 3 करोड़ के बीच है। Lexus LX 470 यह एक 2003 मॉडल की कार है। जो टोयोटा लैंड क्रूजर पर आधारित है, इस कार के नए मॉडल की कीमत 2.21 करोड़ रुपए है। टोयोटा लैंड क्रूजर कार की कीमत 1.35 करोड़ रुपए है।



फिल्म की फीस करीब 60 करोड़ के पास


salman


सलमान खान इस वक्त बॉलीवुड के सबसे महंगे फिल्म स्टार है जिनकी एक फिल्म की फीस करीब 60 करोड़ के पास है। किसी अवॉर्ड शो को होस्ट करने के करीब 3 से 4 करोड़ तक। इसके साथ ही वो किसी शादी में डांस करने के भी इतने ही लेते हैं। सलमान विज्ञापनों के लिए करीब 8 से 10 करोड़ तक ले लेते हैं।…Next

Read More:

कभी इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था गोविंदा का दिल, इस वजह से अधूरी रह गई लव स्टोरी

अनुष्का से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, आर्मी परिवार से आती हैं ये एक्ट्रेस

अनुष्का से लेकर ऐश्वर्या तक, दुल्हन बनने के बाद कहर ढा रही थीं ये 5 एक्ट्रेस

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh