Menu
blogid : 319 postid : 1672

बॉलिवुड में असली दबंग सलमान

बॉलिवुड में एक समय था जब देवानंद या राजेश खन्ना किसी फिल्म में नजर आ जाएं तो वह फिल्म हिट होनी ही थी. बाद के समय में ऐसे कलाकार कम देखने को मिले जो सिर्फ अपने बूते फिल्म को सुपरहिट बना सके. हालांकि कुछ अभिनेता हुए जिन्होंने एक के बाद एक लगातार हिट फिल्में दीं पर वह दर्शकों के दिलों में कोई खास जगह नहीं बना सके. अपने समय में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अनिल कपूर, गोविंदा और शाहरुख खान जैसे सितारों ने एक के बाद एक हिट फिल्में जरूर दी हैं पर वह भी दर्शकों को अपनी तरफ इस कदर नहीं मोड़ सके जैसे इस समय बॉलिवुड में सलमान ने मोड़ा है.


Salman Khanअपनी फिल्मों और अपने एक अलग स्टाइल से सलमान खान ने खुद को वहां पहुंचा दिया है जहां उनकी सभी फिल्में सफलता का स्वाद चख रही हैं. लेकिन सिर्फ सफल फिल्में ही वह कारण नहीं हैं जिसकी वजह से सलमान को हिट कहा जाए बल्कि ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से सलमान को जनता का हीरो माना जाता है.


अभी हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म “बॉडीगार्ड” ने दर्शकों पर ऐसा जादू किया कि बिना किसी खास कहानी के भी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया. पहले दिन 20  करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर इसने संकेत दे दिया था कि 5 दिनों के लंबे वीक एंड में यह फिल्म कलेक्शन का रिकार्ड स्थापित करेगी. यह सब उस वक्त हुआ जब फिल्म के रिलीज पर सलमान देश में थे ही नहीं. लेकिन सलमान ने बीमार रहते हुए भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म में जिस तरह के एक्शन सीन हैं उन्हें देख रजनीकांत की फिल्में याद आती हैं जिसका वास्तविकता से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं हो सकता पर फिर भी दर्शकों ने जो प्यार सलमान को दिया वह गजब का था.


Salman Khanआज बॉलिवुड में सलमान अगर इतने सफल हैं तो इसके पीछे वजह है आम लोगों का सलमान खान से जुड़ना. सलमान खान आम जनता के सबसे करीब माने जाते हैं. जहां एक ओर आमिर खान अपने काम में निपुणता के लिए जाने जाते हैं वहीं शाहरुख अपने रोमांटिक किरदार के लिए लोगों के बीच मशहूर हैं लेकिन दोनों एक सीमित दायरे के लोगों को ही आकर्षित करते हैं. लेकिन सलमान खान का जादू हर वर्ग के लोगों पर समान रूप से पड़ता है. नई पीढ़ी उनके स्टाइल को कॉपी करती है तो बड़ों को सलमान का मजाकिया अंदाज पसंद आता है और फीमेल ऑडियंश में तो सलमान का जो क्रेज है वह शायद ही किसी और अभिनेता के लिए हो.


पिछले साल “बिग बॉस सीजन 4” की सफलता में अगर किसी का सबसे अधिक योगदान रहा तो वह था सलमान खान का. सलमान ने इस शो को इतनी अच्छी तरह से होस्ट किया कि लोग घर के अंदर के दृश्यों से ज्यादा सलमान खान को देखना पसंद करते थे. उनके बात करने का तरीका, मजाक करने का स्टाइल सब लोगों को गुदगुदाने के लिए काफी होता था.


एक बात और है जो सलमान खान को असल मायनों में आम जनता का हीरो बनाती है और वह है सलमान की फिल्मों में साफ छवि. पर्दे से बाहर चाहे सलमान खान कैसे भी हों पर पर्दे पर हमेशा सलमान खान की एक साफ छवि ही देखने को मिली है जिसने पर्दे पर ना कभी कोई किसिंग सीन दिया है और ना ही कोई घटिया बोल्ड दृश्य. आज हर अभिनेता हिट होने के लिए सभी तरह के फंडे अपनाते हैं लेकिन सलमान हिट होने के लिए नहीं बल्कि लोगों का मनोरंजन करने के लिए ही फिल्म बनाते हैं.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh