Menu
blogid : 319 postid : 1631

बॉडीगार्ड का होगा अमेरिका में इलाज

सलमान खान अपने अलग अंदाज के लिए बॉलीवुड में हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी अपने गुस्से और गलत व्यवहार की वजह से निगेटिव पब्लिसिटी बटोरने वाले सलमान खान अब अपनी अच्छी छवि की वजह से लोगों की बीच मशहूर हो रहे हैं. फिल्म “तेरे नाम” के बाद से सलमान खान ने अपने गिरते फिल्मी कॅरियर को अधिक गंभीरता से लेना शुरू किया. इसके बाद “पार्टनर” और “नो एंट्री” जैसी सफल फिल्में करने के बाद “वांटेड” जैसी एक्शन फिल्म की. “वीर” की असफलता के बाद सलमान “दबंग” बन गए और अब “रेडी” हैं “बॉडीगार्ड” बनकर लेकिन इन सबके बीच लोगों ने शायद सलमान के दर्द को कभी देखा ही नहीं.


Actor Salman Khan यह दर्द कैटरीना कैफ की वजह से नहीं बल्कि ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal neuralgia) की वजह से है. सलमान को ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी है. इस बीमारी की वजह से उनके चेहरे के आसपास बहुत तेज दर्द होता है. मेडिकल साइंस में ये बीमारी दुनिया की सबसे दर्दनाक बीमारी में गिनी जाती है. इसमें शरीर के नसों में जबर्दस्त दर्द और ऐंठन होती है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव सिर, जबड़ों और गालों पर होता है.


यह बीमारी सलमान खान को पिछले पांच सालों से है. फिल्म “पार्टनर” के दौरान उन्हें पहली बार यह दर्द हुआ था. इसके बाद से ही सलमान हर दर्द को सहते हुए अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे पर अचानक असहनीय दर्द की वजह से सलमान ने अमेरिका जाकर इलाज कराना बेहतर समझा.


अपनी आगामी फिल्म “बॉडीगार्ड” के प्रचार को बीच में ही छोड़कर सलमान के जाने से फिल्म के प्रमोशन में उनकी कमी साफ नजर आ रही है. हाल के सालों में यह पहला मौका है जब सलमान खान ईद के मौके पर अपने परिवार वालों के साथ ना हों. सलमान खान अपने परिवार से काफी लगाव रखते हैं और हर त्यौहार में घर वालों के साथ रहते हैं पर इस बार इलाज की वजह से वह उपस्थित नहीं होंगे.


उम्मीद है बॉलिवुड का यह रजनीकांत जल्द ही ठीक होकर सबका मनोरंजन करने आएगा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh