Menu
blogid : 319 postid : 1392919

सलमान की एक्स गर्लफ्रैंड सोमी अली के साथ भी हुआ था हैरेसमेंट, जानें आजकल हैं कहां

भारत में इन दिनों #MeToo को लेकर हर ओर चर्चा है. फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया जगत से लेकर राजनीति तक के लोग इसमें बेनकाब हो रहे हैं। आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से भारत में ‘मी टू’ कैम्पेन को नई पहचान मिली है। तब से अब तक कई बड़े सितारे इस कैम्पेन की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में अब सलमान की एक्स गर्लफ्रैंड सोमी ने भी अपनी कहानी सुनाई है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh16 Oct, 2018

 

 

इंस्टाग्रामपर शेयर किया किस्सा

 

 

सोमी अली ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘पांच साल की उम्र में मेरा यौन उत्पीड़न हुआ और 14 साल की उम्र में मेरे साथ दुष्कर्म हुआ। मैं उन सभी को सलाम करना चाहूंगी जिन्होंने अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं के बारे में बोला और जिन्होंने बोलने का फैसला किया है। मैं समझती हूं कि यह करना बहुत मुश्किल है क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है और मुझे इससे जुड़ी बात साझा करने में बहुत लंबा समय लगा’। पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाली सोमी ने 2015 में अपनी आत्मकथा में पहली बार यौन उत्पीड़न के बारे में बोला था।

 

पाकिस्तान के शहर कराची से हैं सोमी

 

 

सोमी अली का जन्म पाकिस्तान के शहर कराची में हुआ है। लेकिन, उनका बचपन यूएसए में बीता था। सोमी अली ने एक इंटरव्यू में बताया- पाकिस्तान में मैं घरेलू हिंसा के माहौल के बीच बड़ी हुई हूं। जब मैं पांच साल की थी, तो यौन शोषण का शिकार हुई थीं।

 

यूएस में भी हुआ शोषण

 

 

 

सोमी अली ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के कराची शहर में उनका लालन-पालन हुआ था, घर पर काम करने वाला नौकर ही सोमी का यौन शोषण करता था। उस दौरान सोमी की उम्र महज पांच वर्ष थी, हालांकि 12 साल की उम्र में वो पाकिस्तान से यूएस शिफ्ट हो गई थीं, वहां फिर से 13 की उम्र में मुझे सेक्सुअली हैरेस किया गया। सोमी के मुताबिक मेरी मां और उनकी सहेलियां भी घरेलू हिंसा की शिकार हुई थीं। जब मैं अपनी मां से उनके जख्मों के बारे में पूछती थी तो जवाब मिलता था कि वो नीचे गिर गईं। इसी वजह से चोट आई है।

 

मैं खुद के साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी सुनाती थी

 

 

सोमी के मुताबिक उन्हें अपने हैरेसमेंट एक्सपीरियंस पर बात करने में कभी भी शर्म महसूस नहीं हुई। ये सब करने के पीछे मेरा मकसद लोगों को जागरूक करना था ताकि वह अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बात करने में उसे शर्म महसूस न हो। सोमी ने कहा कि मुझे यूएस की हाईस्कूल या यूनिवर्सिटी में टेड टॉक के लिए बुलाया जाता था तो मैं हमेशा खुद के साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी सुनाती थी।

 

खुद की नो मोर टियर संस्था चलाती हैं सोमी

 

 

2007 में सोमी ने संस्था ‘नो मोर टियर’ शुरू की। संस्था की शुरुआत उन्होंने डोमेस्टिक वायलेंस के शिकार लोगों की मदद के लिए की थी। पिछले 11 सालों में उनकी संस्था ने हजारों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कम किया है, सोमी अमेरिका के शहर फ्लोरिडा में रहती हैं।

 

सलमान खान के लिए आई थी भारत

 

 

सोमी का क्रश सलमान खान थे। सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखने के बाद से ही वह सलमान को दिल दे बैठी। उस वक्त वह 15 साल की थी। सलमान के साथ शादी करने के लिए वह भारत आ गई थीं। सलमान और सोमी की मुलाकात महबूब स्टूडियो में हुई थी। दोनों का अफेयर शुरू हो गया।

 

ऐश्वर्या के कारण ब्रेकअप हुआ

 

 

सोमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान उनके पहले बॉयफ्रेंड थे। लेकिन, ऐश्वर्या के कारण उनका ब्रेकअप हो गया था। सलमान-सोमी ने फिल्म ‘बुलंद’ (1992) में साथ काम किया। ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो सकी। वहीं 1997 में सलमान की नजदीकियां ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर ऐश्वर्या राय से बढ़ी और सोमी के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था।

 

इन फिल्मों में सोमी ने किया है काम

 

 

बता दें कि सोमी अली बॉलीवुड की फिल्म ‘अंत’ (1992), ‘किशन अवतार’ (1993), यार गद्दार (1994), तीसरा कौन ? (1994), आओ प्यार करें (1994), आंदोलन (1995), माफिया (1996) और अग्निचक्र (1997) में नजर आई थीं. हालांकि उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई और वो सबुकछ छोड़कर वापस चली गई।….Next

 

Read More:

16 साल की उम्र में हेमा ने किया था डेब्यू, करोड़ों की मालकिन हैं ड्रीम गर्ल

बिग बॉस 12: श्रीसंत की एक्स गर्लफ्रैंड का खुलासा, शादी से पहले लिव में रह चुके हैं क्रिकेटर

#MeToo इन 11 फिल्ममेकर्स का फैसला, हैरेसमेंट के आरोपियों के साथ नहीं करेंगी कभी काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh