Menu
blogid : 319 postid : 1431

सलमान की चिल्लर पार्टी – Salman’s Chillar Party


वांटेड, दबंग और रेडी जैसी सफल फिल्में करने के बाद सलमान खान अब निर्देशन के मैदान में भी हाथ आजमाने के मूड में हैं. अपनी ड्रीम फिल्म “वीर’ के फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर सलमान एक फिल्म के लिए जोर लगा रहे हैं और इस बार यह जोर “चिल्लर पार्टी” के लिए है.


Chillar Partyबच्चों पर आधारित “चिल्लर पार्टी” (Chillar Party) एक बेहद मनोरंजक फिल्म है. निर्माता रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) और सलमान खान (Salman Khan) की चिल्लर पार्टी का निर्देशन विकास बहल और नितेश तिवारी ने किया है. यह फिल्म मासूम बच्चों के एक ऐसे समूह के बारे में है, जो राजनीति की दुनिया के शिकार बन जाते हैं. फिर किस तरह यह बच्चे आज के जमाने के हिसाब से बड़ों को सबक सिखाते हैं यह बहुत ही कमाल का है. सलमान की ‘चिल्लर पार्टी’ (Movie: Chillar Party) एक हास्यप्रधान फिल्म है.


सलमान खान “वीर” (Movie: Veer) और “दबंग” (Movie: Dabbangg) के बाद पहली बार किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए इतनी उत्सुकता दिखा रहे हैं. “चिल्लर पार्टी” का प्रीमियर आइफा (IIFA) के मंच पर हुआ जहां इसे काफी प्रशंसा भी मिली. बच्चों पर आधारित इस फिल्म को सलमान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी (Ambika Soni) को भी दिखा चुके हैं ताकि फिल्म को कर मुक्त कराया जा सके.


chilar7-1_1309527029_lफिल्म के ट्रेलर (Trailer) में भी सलमान खान का ही जलवा है. फिल्म के एक ट्रेलर में सलमान बच्चों के साथ काफी हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म में रणबीर कपूर का एक आइटम सॉंग (Ranbir Kapoor’s item number in Chillar Party) भी है. मनोरंजक संगीत से भरपूर चिल्लर पार्टी (Chillar Party) में बच्चों की बेबाकी देखते ही  बनती है.

अब जब खुद सलमान (Salman Khan) फिल्म के लिए इतना कुछ कर रहे हैं तो फिल्म का चलना तो लाजिमी है. अब आप फिल्म “रेडी” को ही ले लीजिए. कहानी में दम नहीं पर सलमान के दम की वजह से फिल्म चल ही गई.


इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर “देल्ही बेली” (Delhi Belly) और “मर्डर 2” (Murder 2) जैसी एडल्ट फिल्मों (Adult Movies) का राज है, ऐसे में सवाल है कि क्या बड़ों की फिल्मों के बीच कोई बच्चों की फिल्म देखने जाएगा. पर इस सवाल का शायद सलमान पर कोई फर्क नहीं पड़ता तभी तो वह अपनी फिल्म को “मर्डर 2” (Movie: Murder 2)  के साथ आठ जुलाई को ही रिलीज कर रहे हैं. तो अगर आप भी “देल्ही बेली” और “मर्डर 2” जैसी फिल्मों की वजह से अपने परिवार के साथ सिनेमाघर जाने से घबरा रहे थे तो अब डरने की जरुरत नहीं, बस तैयार हो जाइए इस शुक्रवार “चिल्लर पार्टी” के साथ मजे करने के लिए और सलमान का एक और धमाका देखने के लिए.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh