Menu
blogid : 319 postid : 1395295

‘एयर स्ट्राइक 2’ पर संजय लीला भंसाली बना सकते हैं फिल्म!, रजिस्टर हुए ये टाइटल

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 जवान मारे गए। भारत ने इस हरकत का जवाब देते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय वायुसेना  ने हवाई हमला कर आतंकियों के गढ़ को ध्वस्त कर दिया। इसे लेकर जहां बी-टाउन स्टार्स ने भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम किया, वहीं अब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म भी बनने वाली है। हालांकि, अभी तक ये फैसला नहीं हो पाया है कि आखिर कौन-सा निर्देशन इस फिल्म को पर्दे पर पहुंचाएगा और इसमें कौन से स्टार फाइनल होंगे।

Shilpi Singh
Shilpi Singh5 Mar, 2019

 

 

 

कई सारे फिल्ममेकर्स कर रहे हैं फिल्म की तैयारी

 

 

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भारत के कुछ नामी फिल्ममेकर्स फिल्म प्लान कर रहे हैं। ये मेकर्स हैं संजय लीला भंसाली (डायरेक्टर- हम दिल दे चुके सनम, राम लीला, पद्मावत), महावीर जैन (प्रोड्यूसर-चल जीते हैं), भूषण कुमार (प्रोड्यूसर- बेबी, एयरलिफ्ट, सरबजीत) और अभिषेक कपूर (डायरेक्टर- काय पो छे, केदारनाथ)। एक खबर के मुताबिक ये फिल्म इस इंडियन फोर्सेज और उनके परिवार को एक ट्रिब्यूट होगा। साथ ही इस फिल्म से होने वाले प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा भारतीय सेना वेलफेयर फंड में दिया जाएगा।

 

भंसाली खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे फिल्म

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनने जा रही मूवी भंसाली खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। इसके डायरेक्टर अभिषेक कपूर हो सकते हैं। फिल्म की कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू है। प्रोजेक्ट में कई A लिस्ट एक्टर्स ने दिलचस्पी दिखाई है, हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। मालूम हो कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद कम से कम 5 प्रोडक्शन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMMPA) का रुख किया था।

 

अब तक रजिस्टर हुए खास टाईटल

 

 

नाम दर्ज कराने की कड़ी में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में बालाकोट, पुलवामा -द डेडली अटैक, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, वॉर रूम, हिंदुस्तान हमारा है, पुलवामा द टेरर अटैक, विद लव फ्रॉम इंडिया, एटीएस- वन मैन शो और हाउ इज़ द जोश जैसे टाइटल रजिस्टर किए गए हैं।

 

फिल्म बनाने के लिए रिसर्च का काम शुरू हो चुका है

 

 

कहा जा रहा है कि इस घटना पर फिल्म बनाने के लिए रिसर्च का काम शुरू हो चुका है और इसी साल इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। अब देखना है कि ‘उरी’ के बाद भारतीय सेना की बहादुरी से भरपूर इस फिल्म को देखने का मौका कब मिलता है।

 

राष्ट्रीय गौरवपर बनेगी फिल्म

 

 

पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की बालाकोट में सोची-समझी स्ट्राइक, 100 फीसदी कामयाब रही, जिसमें दुश्मनों के ठिकानों (आतंकी ठिकानों) को उड़ाया गया। इस कहानी को बड़ी स्क्रीन पर लाना एक सम्मान की बात है, जिससे हम भारतीय हमारे राष्ट्रीय गौरव की खुशी मना सकें।

 

सलमान के साथ फिल्म कर रहे हैं भंसाली

 

 

दूसरी तरफ, संजय लीला भंसाली का नाम पद्मावत के बाद कई प्रोजेक्ट्स के लिए सामने आ रहा है। भंसाली मशहूर कवि और लेखक साहिर लुधियानवी की बायोपिक और सलमान खान के साथ एक लव स्टोरी पर भी काम करने वाले हैं। दोनों ही फिल्में अभी शुरुआती स्टेज पर हैं। साहिर लुधियानवी की बायोपिक में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को कास्ट करने की खबर है। वहीं सलमान के प्रोजेक्ट के लिए लीड एक्ट्रेस को चुनना बाकी है।

 

सर्जिकल स्ट्राइक पर बन चुकी है फिल्म

 

 

आपको बता दें कि इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बन चुकी है। इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आए थे। जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज अभी भी दर्शकों में कम नहीं हुआ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनी फिल्म कैसी होगी।…Next

 

Read More:

इन सिख सैनिकों पर आधारित है अक्षय की फिल्म ‘केसरी’, ऐसी है कहानी

ये 8 अभिनेत्रियां आर्मी परिवारों से रखती हैं ताल्लुक, शहीद हो चुके हैं इस एक्ट्रेस के पिता

भारतीय सेना के जज्बे और जुनून की कहानी हैं ये विज्ञापन, देखकर इमोशनल हो उठेंगे आप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh