Menu
blogid : 319 postid : 1270689

स्कूल के दिनों में ऐसे दिखते थे अक्षय, देखिए बाकी सितारों की बचपन की फोटो

. सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत ने अपनी पढ़ाई पटना के सेंट करेन हाई स्कूल से हासिल की और आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से पूरी की. सुशांत ने हाल ही में धोनी पर बनी फिल्म में बहतरीन अभिनय किया है. सुशांत आने वाले दिन में बड़े स्टार बन सकते है…Next
Read More:

अपने पसंदीदा फिल्म स्टार को देखकर आपके मन में ये ख्याल जरूर आता होगा कि आखिर ये सितारे अपने बचपन में कैसे दिखते होंगे?आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ सितारों की बचपन की तस्वीेरें दिखाने वाले हैंं. इनमें तमाम सितारेंं ऐसे हैंं जिनकी बचपन की तस्वीर देखकर पहचानना मुश्किल है. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं कैसे दिखते थे आपके पसंंदीदा सितारे?


1. अक्षय कुमार

अक्षय ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के डोन बोसको स्कूल से की, इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली के खालसा कॉलेज में दाखिला लिया. आज अक्षय बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाते हैं.


2. ऐश्वर्या राय बच्चन


ash

ऐश की पढ़ाई हैदराबाद और आंध्र प्रदेश में हुई. इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई आ गईं. आगे की पढ़ाई उन्होंने सांता क्रूज के आर्य विद्या मंदिर से की और अपनी कॉलेज की शिक्षा उन्होंने डी जी रुपारेल कॉलेज से पूरी की. ऐश ने मिस वर्ल्ड बनकर उन्होंने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया.


3. शाहरुख खान


Srk

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने दिल्ली के सेंट कोलम्बा स्कूल से शिक्षा हासिल की है. उन्हें स्कूल के दिनों में स्वोर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया था. यह ऑनर हर साल सबसे होनहार विद्यार्थी को दिया जाता था. आज शाहरुख जितने कुशल अपने अभिनय में हैं उतने ही कुशल वह स्कूल के दिनों में भी थे.


4. सलमान खान


salman


बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी पढ़ाई बांद्रा के सेंट स्टेनिस्लॉस से की पूरी की है. सलमान खान जितने हैंडसम आज लगते हैं, उतने ही वो अपने स्कूल के दिनों में भी नजर आते थे.

Read: ये है KRK का शानदार घर ‘जन्नत’ बादशाह के ‘मन्नत’ को देता है टक्कर


5. प्रियंका चोपड़ा


priynaka

प्रियंका अपने स्कूल के दिनों में एक अच्छी छात्रा थी और इस बात का सबूत है उनकी ये तस्वीर. पढ़ाई में तेज रहने वाली प्रियंका ने पहले मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और बाद में बॉलीवुड के देशी गर्ल बन गई.


6. रणवीर सिंह


ranveer

रणवीर ने अपनी पढ़ाई इंडियाना यूनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की. रणवीर को हमेशा से अभिनय का शौक था. रणवीर आज बॉलीवुड के बाजीराव कहलाते हैं.


7. सिद्धार्थ मल्होत्रा


sid

सिद्धार्थ ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के डोन बोस्को स्कूल से पूरी की, इसके बाद अपनी बाकी पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने दिल्ली के ही शहीद भगत सिंह कॉलेज में दाखिला ले लिया. सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.


8. जेनेलिया डिसूजा


jenelia


जेनेलिया ने अपनी पढ़ाई बांद्रा के अपोस्टोलिक कारमेल के हाई स्कूल से की और बाद में उन्होंने मैनेजमेंट शिक्षा में उपाधि लेने के लिए सेंट ऐंड्रूज कॉलेज में दाखिला ले लिया. जेनेलिया राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुकी हैं. उन्होंने अपनी पहचान बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में बनाई है.


9. सुशांत सिंह राजपूत


sushant

सुशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेन हाई स्कूल से हासिल की और आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से पूरी की. सुशांत ने हाल ही में धोनी पर बनी फिल्म में बहतरीन अभिनय किया है…Next


Read More:

शूटिंग के लंच ब्रेक में देव आनंद ने रचाई थी शादी, फिल्मी है इनकी प्रेम कहानी

सलमान से लेकर कैटरीना तक इन 11 स्टार्स की डेब्यू फिल्म हुई थीं सुपरफ्लॉप

ये मशहूर अभिनेता 733 करोड़ में बेच रहा है अपना आशियाना, देखकर रह जाएंगे दंग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh