Posted On: 8 Jan, 2017 Bollywood में
2017 Posts
668 Comments
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पास आज बेशुमार दौलत है. पूरी दुनिया उऩकी दीवानी है, लेकिन लाखों दिलो पर राज करने वाला ये बादशाह कभी कॉमिक किताब खरीदने के लिए दूसरों से उधार लिया करता था. जानें शाहरुख की एक ऐसी ही अनसुनी कहानी के बारे में.
कॉमिक खरीदने के लिए नहीं थे पैसे
हाल ही में शाहरुख ने एक शो के दौरान बताया था कि उन्हें बचपन से ही कार्टून देखने का बेहद शौक था. इतना ही नहीं, वो कॉमिक किरदारों के भी बहुत बड़े फैन थे, लेकिन उस वक्त उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो कॉमिक की किताबे खरीद कर पढ़ सकें.
रिश्तेदारों से उधार लिया करते थे शाहरुख
अपने शौक को पूरा करने के लिए शाहरुख अपने करीबी दोस्त और कुछ रिश्तेदारों से उधार लिया करते थे. शाहरुख ने कहा कि ‘जब मैं छोटा था, तो हमेशा बड़ा होना चाहता था और अब मैं बड़ा हो चुका हूं और मैं सचमुच अपने बचपन को याद करता हूं. मुझे लगता है कि यह हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त होता है, जब हम बेफिक्र होते हैं.’
आज भी देखते हैं कार्टून
उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है, मैं अपनी पसंदीदा लोटपोट कॉमिक्स खरीदने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेता था और मैं इसका बहुत शौकीन था, यहांं तक कि मैं थके होने के बावजूद कार्टून देखना पसंद करता हूं. मैं आज भी घर में बिस्तर पर जाने से पहले रिकॉर्ड किए गए कार्टून देखता हूं.’
Read: यह है शाहरुख की पहली शॉर्ट फिल्म, 3000 रुपये के लिए किया था काम
इतने करोड़ के हैं मालिक
शाहरुख खान को जहां बॉलीवुड का ‘बादशाह’ कहा जाता है, वहीं बिजनेस की दुनिया में भी उनका सिक्का चलता है. बॉलीवुड में शाहरुख सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं और सबसे ज्यादा कमाई वाले स्टार भी हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें अमीर सितारों की सूची में भी रखा है. शाहरुख की संपत्ति 600 मिलियन डॉलर है. वो एक फिल्म के करीब 40 करोड़ तक चार्ज करते हैं.
तीसरा सबसे महंगा घर है मन्नत
कभी मुंबई की सड़कोंं पर रात गुजारने वाले के पास आज उसी शहर में तीसरा सबसे महंगा घर है. दरअसल शाहरुख को समुद्र के पास यानि (सी-फेस) घर चाहिए था और उनकी मन्नत समुद्र के पास ही है. मन्नत भारत का तीसरा सबसे महंंगा घर है. शाहरुख के घर की कीमत फिलहाल 2000 करोड़ रुपए के करीब है…Next
Read More:
ये था शाहरुख का पहला घर, आज रहते हैं देश के तीसरे महंगे घर में
शाहरुख की पहली फिल्म के वक्त कोई 4 तो किसी की उम्र थी 6 साल…जानें इन 8 अभिनेत्रियों की उम्र
इस आर्टिफिसियल आईलैंड में शाहरुख खान का शानदार घर
Rate this Article: