Menu
blogid : 319 postid : 1394052

शाहरुख खान की सबसे महंगी फिल्म है ‘ZERO’, केवल VFX का बजट है 85 करोड़ रुपए

बॉलीवुड में साल 2018 एक ऐसा साल है जहां कई बड़ी और महंगी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पर्दे पर आई थी, लेकिन फिल्म पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। ऐसे में शाहरुख के फिल्म जीरो से लोगों को कई सारी उम्मीदे हैं। इस साल रिलीज हुई सलमान खान की ‘रेस 3’ का भी बजट 150 करोड़ था,  लेकिन अब इस लिस्ट में साल की सबसे महंगी फिल्म का नाम शामिल होने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं, आखिर क्या हो सकती है पहले दिन की कमाई।

Shilpi Singh
Shilpi Singh20 Dec, 2018

 

 

क्यों है फिल्म का नाम ‘जीरो’

 

 

इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान बौने के किरदार में दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर में ही उनका अंदाज देखकर लोग उन्हें पंसद कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल ‘जीरो’ पर आनंद एल राय ने कहा कि हर इंसान में एक अधूरापन होता है और मैं उसे सेलिब्रेट करना चाहता हूं। मैं ज़ीरो को सेलिब्रेट करना चाहता हूं, इसीलिए फिल्म का नाम जीरो है।

 

200 करोड़ है फिल्म का बजट

 

 

इस साल के आखिर में शाहरुख खान की फिल्म ‘ जीरो’ रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है यह फिल्म शाहरुख खान के जीवन की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे। शाहरुख खान को बौना दिखाने के लिए फिल्म के वीएफएक्स पर काफी खर्च किया गया है। ऐसे में इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ माना जा रहा है। आपको बता दें इस फिल्म को शूट करने में करीब 150 दिन का लंबा समय लगा है, फिल्म की कुछ शूटिंग अमेरिका में भी हुई है।

 

कल बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

 

 

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा , कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसी के साथ फिल्म में श्रीदेवी, करिश्मा कपूर , आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण, सलमान खान भी छोटी भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर शाहरुख के जन्मदिन पर लॉन्च किया गया था और अब फिल्म कल बड़े पर्दे पर आने को तैयार है।

 

फिल्म बाहुबलीके बाद VFX के मामले में दूसरी सबसे खर्चीली है

 

 

देखा जाए तो फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद VFX के मामले में दूसरी सबसे खर्चीली साबित होने वाली है क्योंकि इसका VFX बजट 85 करोड़ था। इसके बारे में शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह विजुअल इफेक्ट के मामले में न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में सबसे एडवांस्ड फिल्म है। आनंद एल राय की यह पहली  फिल्म है, लिहाजा वह इसकी मेकिंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

 

भारत में 3800-4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है

 

 

ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा का अनुमान है कि जीरो फर्स्ट वीकेंड में 90 करोड़ का बिजनेस कर सकती है, उनका कहना है कि ”मूवी को लेकर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव हैं। इसका कॉन्सेप्ट यूनिक है। मूवी फर्स्ट वीकेंड में 75-90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के मुताबिक, जीरो फर्स्ट डे 30 करोड़ कमा सकती है। उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ”जीरो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी। कास्टिंग और कहानी के प्लॉट को देखते हुए मूवी 30 करोड़ के करीब कमाएगी। भारत में इसे 3800-4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।…Next

 

Read More:

कभी चॉकलेटी हीरो जैसे दिखते थे बाहुबली के ‘भल्लालदेव’, एक आंख से नहीं देख पाते हैं राणा दग्गुबाती

दीपिका और प्रियंका ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज ने भी दो तरीकों से रचाई है अपनी शादी

ईशा अंबानी और कपिल शर्मा समेत इन 5 सितारों ने भी 2 दिनों में रचाई शादी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh