Menu
blogid : 319 postid : 638518

शाहरुख खान की पांच दमदार फिल्में

यूं तो बॉलीवुड का ‘किंग’ बनने का सपना शाहरुख खान ने कभी नहीं देखा था पर सिर्फ अपने अभिनय के स्तर को बेहतर करने की तरफ ध्यान देते-देते कब वह बॉलीवुड के ‘किंग खान’ बन गए शायद शाहरुख खान को स्वयं यह पता नहीं चला. शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर, 1965 को हुआ था और आज इनका 48वां उनका जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर हम शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों को याद ना करें ऐसा कैसे हो सकता है. साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख आज सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं.

ना जाने कौन सा जादू था उनकी प्रेम कहानी में


king khan in bollywood2Shahrukh Khan Top Movies

साल 1992  में आई फिल्म ‘दीवाना’ शाहरुख खान की पहली फिल्म थी और अगले ही साल यानि 1993 में शाहरुख ‘डर’ फिल्म में एक विलेन के रोल में नजर आए, शाहरुख के इस अंदाज को भी दर्शकों  खूब सराहा था. लेकिन शाहरुख खान हरदिल अजीज तब बने जब अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म ‘बाजीगर’ (1993) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.


आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में साल 1995 में बनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में निभाए गए अपने रोमांटिक रोल की वजह से शाहरुख नई उंचाई पर पहुंचे और आखिरकार उन्हें बॉलिवुड के रोमांस के बादशाह कहलवाने का अधिकार मिल गया. इसी साल रिलीज हुई राकेश रोशन निर्देशित फिल्म ‘करन-अर्जुन’ शाहरुख की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई.


कहने को तो इन पांच फिल्मों ने शाहरुख खान को बॉलीवुड का ‘किंग खान’ बनाया है पर और भी ऐसी ना जाने कितनी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखकर हर दिन शाहरुख के चाहने वालों की कतार लंबी होती जा रही है. ‘मोहब्बतें’ (2000), ‘दिल तो पागल है’ (1997), ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (2008) आदि शाहरुख खान की प्रमुख फिल्मों के नाम हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने का रिकॉर्ड कायम किया है.


इन दोनों स्टार्स की अब उम्र हो चुकी है

सात सालों के लंबे इंतजार के बाद मिली ‘हां’

किंग की इच्छा है मोनिका के साथ रोमांस की !!


shahrukh khan top movies

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh