Menu
blogid : 319 postid : 1396510

मुकेश के इन 5 सदाबहार रोमांटिक गानों के बिना अधूरी है आपकी प्ले लिस्ट

कहते हैं, दुनिया में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनसे एक दौर बनता है। उस दौर को उनके नाम से ही जाना जाता है। आज भी जब बात होती है, पुराने गानों की तो मुकेश का नाम सबसे ऊपर आता है। मुकेश की जादुई आवाज से एक किस्सा जुड़ा हुआ है। एक बार मुकेश की एक फैन बीमार पड़ गई थीं, उनकी हालत दिनों-दिन बिगड़ती गई, ऐसे में जब हर तरह के ईलाज को करा लेने के बाद भी कोई उम्मीद नहीं बची, तो फैन ने इच्छा जताई कि वो आखिरी वक्त में मुकेश की आवाज सुनना चाहती हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal22 Jul, 2019

 

 

मुकेश को जब इस बात की जानकारी अखबारों से मिली तो उन्होंने उस फैन का पता लगाकर उनके घर जाकर उन्हें गाना सुनाया। इसके बाद जो कुछ भी हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं था। मुकेश की आवाज सुनकर फैन की बिगड़ती हालत में सुधार होने लगा और वो ठीक हो गईं।

अपनी दिलकश आवाज से जिंदगी का एक नया आयाम समझाने वाले मुकेश का आज जन्मदिन है। उनके 5 सदाबहार रोमांटिक गाने-

कभी-कभी मेरे दिल में (फिल्म- कभी-कभी, 1976)
सावन का महीना पवन करे शोर (फिल्म-मिलन, 1967)
क्या खूब लगती हो (फिल्म-धर्मात्मा, 1975)
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में (फिल्म- सरस्वती चंद्र, 1968)
चांद-सी महबूबा (फिल्म-हिमालय की गोद में, 1965)

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh