Menu
blogid : 319 postid : 1128

दक्षिण की सुंदरियां

दक्षिण भारतीय सुंदरियों के आकर्षण ने वर्षो से हिंदी फिल्मों के दर्शकों को सम्मोहित किया है। उनकी अभिनय प्रतिभा और खूबसूरती दर्शकों का मन मोहती रही है। यही वजह है कि पिछले कई दशकों से दक्षिण भारत की हसीनाएं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रियता और सफलता की सीढि़यां चढ़ती रही हैं। वैजयंतीमाला से हेमा मालिनी तक और श्रीदेवी से असिन तक.., दक्षिण भारत की इन हसीनाओं को हिंदी फिल्मों के दर्शकों ने सिर-आंखों पर बिठाया है। इस वर्ष भी दक्षिण की फिल्मों से बॉलीवुड में हीरोइनों की नई खेप हिंदी फिल्मों में दस्तक देने के लिए तैयार है।


पिछले वर्ष तृषा कृष्णन ने खट्टा मीठा में और प्रियमणि ने रावण और रक्तचरित्र में हिंदी फिल्मों के दर्शकों को लुभाने की कोशिश की। हालांकि उनकी कोशिश असफल रही। पिछले कुछ वर्षो में असिन के अलावा दक्षिण भारत से आई कोई दूसरी हीरोइन हिंदी फिल्मों के दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाई। हालांकि काजल अग्रवाल, इलियाना डिक्रूज और सारा जेन डायस यह तय कर चुकी हैं कि वे हिंदी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाकर ही दम लेंगी।


काजल अग्रवाल के बारे में रोचक तथ्य यह है कि वे मुंबई में जन्मीं हैं। उन्होंने दक्षिण भारत की तीनों भाषा की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने साउथ की हीरोइन अनुष्का शेट्टी को रिप्लेस कर अपनी पहली हिंदी फिल्म हासिल की है। तमिल फिल्म सिंघम के हिंदी रीमेक से काजल हिंदी फिल्मों में दस्तक दे रही हैं। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में उनके नायक होंगे अजय देवगन। काजल बताती हैं, रोहित ने तेलुगू फिल्म मगाधीरा में मेरी परफॉर्मेस पसंद की और उन्होंने सिंघम के लिए मुझे अप्रोच किया। मुझे फिल्म का सब्जेक्ट और पूरा प्रोजेक्ट बहुत अच्छा लगा। मैंने हां कर दी। रोहित शेट्टी बताते हैं, काजल साउथ में बेहद पॉपुलर हैं। मैं उनको लेकर कॉन्फिडेंट हूं। गौरतलब है कि मुंबई में पली-बढ़ी काजल मौजूदा दौर में तमिल और तेलुगू फिल्मों का जाना पहचाना नाम हैं।


रणबीर कपूर के साथ साउथ की ही इलीयाना डिक्रूज फिल्म बर्फी से हिंदी फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। इसका निर्देशन करेंगे अनुराग बसु। तेलुगू फिल्मों की सफल अभिनेत्री इलीयाना को दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई सम्मानित पुरस्कार मिल चुके हैं। मौजूदा दौर में मॉडल से अभिनेत्री बनी इलीयाना दक्षिण भारत की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में एक हैं। बर्फी में उन्होंने असिन को रिप्लेस किया है। गौरतलब है कि बर्फी में इलीयाना और रणबीर के साथ प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिका निभा रही हैं।


तमिल फिल्मों में अपनी खूबसूरती और आकर्षण का जादू चलाने के बाद सारा जेन डायस ने अब हिंदी फिल्मों का दामन थाम लिया है। वर्ष 2007 में मिस इंडिया बनने के बाद सारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म थेरेडा विलायतू पिल्लई से की। इस सुपरहिट फिल्म के बाद सारा दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे तेजी से उभरती अभिनेत्री बन गई। रोहन सिप्पी की नजर सारा पर पड़ी, तो उन्होंने गेम के लिए सारा को अभिषेक बच्चन के साथ साइन कर लिया।

Source: Jagran Cinemaza

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh