Menu
blogid : 319 postid : 2168

ऊंची दुकान के फीके पकवान : अभिषेक बच्चन

Abhishek turns 36

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जिस अंदाज से सिनेमा दर्शकों का मनोरंजन किया है उसे देखते हुए उनके पुत्र अभिषेक बच्चन से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं. बॉलिवुड के महानायक का पुत्र होने के बाद भी हिन्दी सिनेमा में अभिषेक बच्चन ने अभी तक कोई धमाल नहीं किया है. महानायक होने के बेटे का टैग अभिषेक के लिए फिल्मों का तो रास्ता खोलता है लेकिन फिल्मों में सफल होने के लिए किसी नाम की नहीं खुद की मेहनत जरूरी होती है जो अभिषेक बच्चन में देखने को नहीं मिलती. आज अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है तो चलिए जानते हैं वह बातें जिनकी वजह से कामयाबी अभिषेक से कोसों दूर नजर आती है.


Abhishek आखिर क्यूं है दूर सफलता?

अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म से लेकर आज तक जितनी भी फिल्में आई हैं सभी में उनका अलग अंदाज देखने को मिला. लेकिन कामयाबी के साथ अभिषेक बच्चन की कदमताल बैठ नहीं पाई है. अभी तक उनकी सफलता सवालों से घिरी है. हर फिल्म की रिलीज के पहले मीडिया के एक समूह और ट्रेड पंडितों के एक हिस्से में जोरदार बहस चलती है कि इसके बाद अभिषेक बच्चन का पैकअप हो जाएगा. आखिर अमिताभ के नाम पर वे कब तक चलेंगे? वास्तव में आलोचकों का यह समूह ही उन्हें सबसे ज्यादा अमिताभ के साथ जोडकर देखता है. लिहाजा अभिषेक बच्चन का पृथक मूल्यांकन नहीं हो पाता. अपने पिता के साथ या समक्ष वे हमेशा छोटे दिखते हैं.


Amitabh familyअमिताभ के बेटे होने का नुकसान!

अभिषेक की सबसे बडी खुशी यही है कि वे अमिताभ के बेटे हैं, लेकिन दूसरे तरीके से सोचें तो यह उनके जीवन की एक ट्रेजेडी भी है. पिता के बरगदी साए से निकल पाना उनके लिए मुमकिन नहीं है.


ऐश्वर्या से शादी

20 अप्रैल, 2007 को ऐश्वर्या राय से हुई शादी के बाद उन पर दबाव और बढ़ा. जिस तरह से ऐश्वर्या को लगातार बड़े बैनर की फिल्में मिलती जा रही हैं और अभिषेक को अभी भी बड़े फिल्मकार अपनी फिल्म में लेने से कतराते हैं


हाल ही में आई रावण, दम मारो दम और खेलें हम जी जान से जैसी फिल्मों ने साफ कर दिया कि आखिर क्यूं उनसे बड़े फिल्मकार दूर भागते हैं.


लेकिन इन सब के बाद भी अभिषेक हमेशा एक पारिवारिक इंसान के रूप में नजर आते हैं. फिल्मी और फैमिली इवेंट पर कभी परिवार की महिला सदस्यों के साथ होने पर वे उनका अतिरिक्त खयाल रखते हैं. हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन 16 नवंबर को माता-पिता बने. परिवार ने अभी तक बेटी का नाम नहीं सोचा है.


बेटी के आने के बाद अभिषेक बच्चन की फिल्म “प्लेयर” रिलीज हो चुकी है लेकिन यहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली. अभिषेक बच्चन को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई. उम्मीद है यह साल उनके कॅरियर में नया जोश लेकर आएगा और वह भी अपने पिता की कामयाबी को दुहराएंगे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh