Menu
blogid : 319 postid : 1387023

श्रीदेवी को महंगी कारों और कपड़ों का था शौक, इतने करोड़ की थीं मालकिन

अपने शानदार अभिनय से सिनेमाप्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं। पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने करियर नई बुलंदियों तक पहुंचा दिया था। श्रीदेवी ने उस दौर में बॉलीवुड में कदम रखा था जब विमेन ओरियंटेड फिल्में उस तरह से नहीं बनती थी। लेकिन उन्होंने ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’ और ‘चालबाज’ जैसी फिल्में कीं और अपनी अलग पहचान बनाई। श्रीदेवी ने पिछले साल ही फिल्म मॉम में काम किया था और आने वाले सालों में वो और कई फिल्मों में नजर आने वाली थी। श्रीदेवी बेहद फिट एक्ट्रेस थी, साथ ही इस उम्र में भी वो फिल्म और परिवार दोनों को संभालती थी। ऐसे में चलिए एक नजर ड़ालते हैं उनके नीजि जिवन पर।


cover

फिल्में हिट होने का फॉर्मूला थी श्रीदेवी


shridevi-11


80 और 90 के दशक में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर श्रीदेवी को फिल्में हिट कराने का सबसे बड़ा फॉर्मूला मानते थे। सुपरस्टार श्रीदेवी को पेंटिंग और डांस का बहुत शौक था, लेकिन वो प्रोफेशनली ट्रेंड डांसर नहीं थीं। श्रीदेवी का मेरे हाथों में…’ और ‘तू मेरा दुश्मन…’ में उनका डांस कमाल का था और लोगों के साथ ही बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को भी उनकी डांसिंग का कायल बना दिया था।



महंगी कारों का रखती थी शौक


09s2


मुताबिक श्रीदेवी को महंगी कारों का शौक था, पोर्श केयेन उनकी पसंदिदा कार थी और उनके मुंबई स्थित अंधेरी वेस्ट के बंगले पर खड़ी रहती थी। इसके अलावा श्रीदेवी के पास महंगी ऑडी और फोर्ड की कारें भी थी। हाल ही में उन्होंने 2 करोड़ रुपए में नई बेंटले कार खरीदी थी।


सालाना कमाई 13 करोड़ रुपए


sridevi


15 साल बाद श्रीदेवी ने ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने करीब 78 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद श्रीदेवी ने हर फिल्म के लिए 3.4-4.5 करोड़ रुपए लेना शुरू कर दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सालाना कमाई लगभग 20 लाख डॉलर यानि करीब 13 करोड़ रुपए थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी और उनके पति बोनी कपूर की कुल संपत्ति 3.5 करोड़ डॉलर यानि 227.5 करोड़ रुपए है।


3 बंगलों की मालकिन थी श्रीदेवी


601250-srideviboneykapoor-071317


श्रीदेवी ने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया, उन्होंने अपना फिल्मी करियर सिर्फ 4 साल की उम्र से शुरू कर दिया था। यानि 54 साल की उम्र में से 50 साल तक वह फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रही। फिल्मों से हुई कमाई से श्रीदेवी ने अपने लिए मुंबई में महंगे बंगले खरीदे। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी 3 बंगलों की मालकिन थी।


लग्जरी कपड़ो की थी शौकिन


sridevi1-mos-full-2_120616105515


श्रीदेवी जब भी पर्दे पर आती थी बेहद ग्लैमर्स दिखती थी, इस उम्र में भी वो अपने ड्रेसिंग सेंस से नई हिरोइनों को मात दे देती थी। श्रीदेवी को अक्सर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कपड़ो में देखा गया था। साथ ही वो इस उम्र में रैंप वॉक पर भी अपने जलव बिखेरती थी।


इन कंपनियों की थी ब्रांड अम्बेस्डर


maxresdefault


श्रीदेवी जब अपने करियर की बुलंदियों पर थी तो उस समय कई कंपनियों ने उन्हें अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया था। श्रीदेवी लंबे समय तक श्रीदेवी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के साबुन लक्स के लिए प्रचार किया था, इसके अलावा टाटा के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के लिए भी प्रचार किया। इसक अलावा भी वो कई सारे ब्रांड का प्रचार करती थीं।…Next

Read More:

इस एक्टर के साथ लिव इन में रहती थीं पूजा, आलिया की हैं सौतेली बहन

पहली फिल्म में सलमान से ज्यादा थी इस एक्ट्रेस की फीस, अब निभाती हैं मां का किरदार

TV के वो 5 दमदार महिला किरदार, जो आज भी हैं यादगार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh