Menu
blogid : 319 postid : 1387151

श्रीदेवी ही नहीं, इन बड़े सितारों ने भी अचानक दुनिया को कहा अलविदा

श्री देवी की अचानक हुई मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, उनकी मौत की ये खबर इसलिए भी सोचने को मजबूर कर रही है क्योंकि श्री देवी बेहतरीन फिट एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थी। श्रीदेवी महज 54 साल की थी लेकिन उनकी फिटनेट किसी से कम नहीं थी, ऐसे में उनका ऐसे चले जाना सबको हैरान कर रहा हैं। बॉलीवुड में बहुत से ऐसे सितारे हैं जिनकी मौत अचानक ही हुई और अपने फैंस को अकेला छोड़कर हमेशा के लिए चले गए।


cover



1. श्रीदेवी


srideviunknownf


बॉलीवुड की हवा हवाई भले ही हमें छोड़कर चली गई हों, लेकिन चांदनी की चमक हमेशा लोगों तक पहुंचती रहेगी। श्रीदेवी अपने भांजे की शादी अटेंड करने दुबई गई हुई थी। इसी दौरान श्रीदेवी वहीं रुक गई और उनके पति भारत वापस आ गए। लेकिन अचानक शनिवार की शाम श्री देवी की मौत हो गई, श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी। बाथरूम में वो अपना बैलेंस खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं, रिपोर्ट के मुताबिक़ श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल है।।


2. ओम पुरी


Salman-Khan-in-Tubeligh



दिग्गज अभिनेता ओमपुरी को  को पिछले साल यानि 2017 की जनवरी में हार्ट अटैक आया था। ओम पुरी उस वक्त फिल्म  ‘ट्यूबलाइट’ में काम कर रहे थे और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। हालांकि ओम पुरी शराब का नशा करते थे लेकिन वो फिट थे और काम करते रहते थे, ऐसे में अचनाक हपई 66 साल के ओमपुरी के निधन ने भी सबको हैरान कर दिया था।


3. रीमा लागू


reemalagoo1

बड़े और छोटे पर्दे में मां का किरदार निभाने वाली 58 साल की रीमा लागू की मौत इसी साल मई में हुई, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट था। रीमा लागू की मौत भी ठीक श्रीदेवी जैसी ही थी, उस दौरान रामी शो ‘नामकरण’ में काम कर रही थी औऱ घर लौटने के बाद अचानक रात में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो दुनिया को अलविदा कह गई।


4. इंदर कुमार


1501239020_inder-kumar-salman-khan


बॉलीवुड के लोकप्रिय ‘वांटेड’ अभिनेता इंद्र कुमार 28 को निधन हो गया जुलाई 2017 दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई, वह मात्र 45 साल के थे। इंदर सलमान के बाहद करीबी दोस्त माने जाते थे। सलमान खान के साथ इंदर कुमार तीन फिल्मों में दिखे थे वहीं अक्षय के साथ भी उन्होंने कई फिल्में की थी।



5. फारूक शेख

article-2530495-1A53178E00000578-556_634x422


बॉलीवुड अभिनेता और फेमस टेलीविजन प्रजेंटर फारूक शेख का निधन 27 दिसंबर 2013 को दुबई में हार्ट अटैक के कारण ही हुआ था। इन्होंने कई फिल्मों जैसे ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘चश्मे बद्दूर’,‘ये जवानी है दीवानी’ में काम किया है।


6. जोहरा सहगल



zohra_sehgal_foto




वॉलीवुड की प्यारी अभिनेत्री, डांसर और कोरियोग्राफर जोहरा सहगल 102 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने के कारण जुलाई 2014 में निधन हो गया था। इन्होंने अपने पिल्मी करियर में कई महत्वपूर्ण फिल्में की।…Next



Read More:

इस एक्टर के साथ लिव इन में रहती थीं पूजा, आलिया की हैं सौतेली बहन

पहली फिल्म में सलमान से ज्यादा थी इस एक्ट्रेस की फीस, अब निभाती हैं मां का किरदार

TV के वो 5 दमदार महिला किरदार, जो आज भी हैं यादगार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh