Menu
blogid : 319 postid : 1387026

श्रीदेवी ने बिग बी के बराबर मांगी थी फीस, वैनिटी वैन बनवाने वाली थीं पहली हीरोइन

श्रीदेवी की मौत से बॉलीवुड समेत उनके लाखों-करोड़ों चाहने वालों में शोक की लहर है। मात्र 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरस्‍टार हीरोइन थीं। जिस जमाने में बॉलीवुड में सिर्फ हीरो का दबदबा होता था, उस दौर में श्रीदेवी के नाम पर फिल्‍में हिट हो जाती थीं। 90 के दशक में उनका फिल्‍मी कॅरियर बुलंदियों पर था। जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करने के लिए बड़े-बड़े सितारे सपना देखते थे, तब श्रीदेवी ने बिग बी के साथ काम करने के लिए उनके बराबर फीस की डिमांड की थी। आइये आपको बताते हैं कि श्रीदेवी ने अमिताभ के साथ काम करने के लिए कितनी फीस मांगी थी और उनका स्‍टारडम कैसा रहा।


sridevi


10 लाख की जगह बोनी ने दिए 11 लाख


sridevi boni kapoor


बॉलीवुड में 80-90 के दशक में श्रीदेवी का जादू ऐसा था कि न सिर्फ हीरोइनें, बल्कि हीरो भी उनकी वजह से खुद को इनसिक्योर फील करते थे। बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन के बीच फीस को लेकर मतभेद आते रहते हैं। समय-समय पर इन मुद्दों पर बहस भी होती है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब अभिनेत्री श्रीदेवी इस मामले में काफी आगे थीं। मिस्टर इंडिया के लिए श्रीदेवी की मां ने बतौर फीस 10 लाख रुपये मांगे और बोनी कपूर ने श्रीदेवी को फिल्‍म के लिए 10 लाख की जगह 11 लाख रुपये दिए थे।


पहली हीरोइन, जिन्‍होंने मांगी 1 करोड़ रुपये फीस


amitabh sridevi


80-90 के दशक में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर श्रीदेवी को फिल्में हिट कराने का सबसे बड़ा फॉर्मूला मानते थे। वे 90 के दशक में बॉलीवुड में एक करोड़ रुपये फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं। श्रीदेवी ऐसी पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने मेकर्स से 1 करोड़ रुपये फीस मांगी थी। उन्‍होंने बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने के लिए उनके बराबर फीस की मांग की थी। उस समय बॉलीवुड में ऐसा कर पाने की हिम्‍मत शायद ही किसी और एक्ट्रेस में था।


‘सोलहवां साल’ से बॉलीवुड में कॅरियर की शुरुआत


sridevi2


श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई से कर दी थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया था। दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फिल्म ‘सोलहवां साल’ से बॉलीवुड में कॅरियर की शुरुआत की।


पहली एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने लिए बनवाई वैनिटी वैन


sridevi boney kapoor


श्रीदेवी इंडस्ट्री की ऐसी पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई थी। उन्होंने किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन देखी थी। उस वक्त एक ही वैनिटी मुंबई में हर जगह शूटिंग के लिए जाया करती थी। ऐसे में श्रीदेवी ने अपने लिए पर्सनल वैनिटी वैन बनवाई थी। वैनिटी वैन को लेकर श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कभी गांव में अगर शूट करना होता था, तो कॉस्टयूम बदलने के लिए वहां मौजूद क्रू की सारी लड़कियां, सीनियर एक्ट्रेस और बाकी सभी महिलाएं कपड़े का घेरा बनातीं और फिर कपड़े बदलने होते थे। बार-बार कॉस्टयूम बदलने के दौरान काफी परेशानी होती थी और समय भी बर्बाद होता।


फिल्म फेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड


sridevi1


बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया था…Next


Read More:

TV के वो 5 दमदार महिला किरदार, जो आज भी हैं यादगार
भारतीय टीम के वो 5 क्रिकेटर, जिन्‍होंने सालों बाद वापसी कर चौंकाया!
मेघालय चुनाव में संगमा बनाम संगमा है मुकाबला, ऐसे बन रहे सियासी समीकरण


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh