Menu
blogid : 319 postid : 688705

तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं

‘रहें ना रहें हम महका करेंगे’, ‘इस मोड़ से जाते हैं’, ‘तेरे बिना जिंदगी से कोई’, ‘छुप गया कोई रे’, ‘रहते थे कभी जिनके दिल में हम’, ‘तुम आ गए हो’ यह तमाम गीत आज भी याद किए जाते हैं पर जिसके अभिनय ने इन गीतों में जान डाल दी वो अभिनेत्री सुचित्रा सेन थीं. सुचित्रा सेन ने बड़ी सादगी के साथ इस फिल्म में अभिनय किया था. केवल ‘ममता’ फिल्म ही नहीं बल्कि वो जिस किसी फिल्म में अभिनय करती थीं उस किरदार को निभाने में जी जान लगा देती थीं.


suchitra senआज सुचित्रा सेन हमारे बीच नहीं रहीं पर आज भी उनकी सादगी, कला, और अंदाज उनके चाहने वालों को याद है. पारम्परिक मूल्यों को मानने वाले शिक्षक करुनामोय दासगुप्ता की बेटी अभिनेत्री सुचित्रा सेन सादगी में विश्वास रखती थीं. मात्र 16 वर्ष की उम्र में साल 1947 में सुचित्रा सेन का विवाह दिबानाथ सेन से हुआ. सुचित्रा सेन ने `दीप ज्वेले जाई` और `उत्तर फाल्गुनी` जैसी मशहूर बांग्ला फिल्में कीं और हिंदी फिल्मों में `देवदास`, `बंबई का बाबू`, `ममता` तथा `आंधी` जैसी बेहतरीन फिल्में हिन्दी सिनेमा को दीं. साल 1972 में सुचित्रा सेन को पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया. सुचित्रा सेन फिल्मी दुनिया में मुकाम हासिल कर रही थीं पर साल 1978 के बाद उन्होंने गुमनामी को अपना साथी बना लिया.

देवदास की ‘पारो’ नहीं रहीं



सुचित्रा सेन की निजी जिंदगी के बारे में शायद ही कोई कुछ खास बातें जानता हो. हिन्दी सिनेमा में जिस तरह दिलीप कुमार-मधुबाला और देव आनंद-सुरैया की जोड़ी को पसंद किया जाता था उसी तरह बंगाली फिल्मों में सुचित्रा-उत्तम कुमार की जोड़ी मशहूर थी. यहां तक कि बहुत बार ऐसा भी कहा गया कि सुचित्रा सेन और उत्तम कुमार एक-दूसरे को बेहद पसंद करते हैं और इन दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर भी कुछ है.

दिल आखिर तू क्यूं रोता है


suchitra sen deathसुचित्रा सेन की सादगी में भी एक नशा था जिस कारण उनके चाहने वाले आज भी उन्हें ‘पारो’ के नाम से याद करते हैं और उन्हें हिन्दी सिनेमा की पहली ‘पारो’ कहा जाता है. कभी विमल राय की फिल्म ‘देवदास’ में दिलीप कुमार पारो को देखकर कहते हैं ‘तुम चांद से ज्यादा सुंदर हो, उसमें दाग लगा देता हूं’ और उसके माथे पर छड़ी मारकर जख्म बना देते हैं. सचमुच सुचित्रा सेन जैसा बेदाग सौंदर्य शायद ही पर्दे पर देखा गया हो.


फिल्मों का चुनाव, कहानी की गंभीरता और पर्दे पर अभिनय की कला को प्रदर्शित करने का तरीका इन तीनों गुणों का सम्मिलन शायद ही किसी अभिनेत्री में हो. कभी ‘देवदास’ जैसी फिल्म में ‘पारो’ का किरदार निभाया और कभी ‘आंधी’ फिल्म में महिला को राजनीति करते हुए दिखाया. इसी तरह ‘ममता’ और उसके बंगाली मूल ‘सात पाके बाधा’ जैसी फिल्मों में सुचित्रा सेन ने मां और बेटी की दोहरी भूमिकाएं निभाई थी. ऐसा नहीं था कि सुचित्रा सेन कम ही समय में अपने लिए सही फिल्म का चुनाव कर लेती थीं पर हां, यह जरूर था कि वो किरदार की गंभीरता को देखते हुए फिल्मों को अपने लिए चुनती थीं. यही कारण था कि उन दिनों सुचित्रा सेन ने 25 से भी ज्यादा फिल्में करने से मना कर दिया था. वास्तव में ऐसी अभिनेत्री को भुला पाना फिल्म जगत के लिए मुश्किल है.


गैरों को गम देने की फुरसत नहीं

ना प्रेमिका का साथ मिला और ना पत्नी का प्यार

पत्नी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ और नहीं


suchitra sen dead

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh