Menu
blogid : 319 postid : 1395273

#givebackabhinandan : अभिनंदन की वतन वापसी के लिए एकजुट दिखा बॉलीवुड, इन सेलेब्स के ट्वीट में उमड़ा देशप्रेम

#abhinandanmyhero, #givebackabhinandan कल से सोशल मीडिया पर विंग कमांडो अभिनंदन की वापसी को लेकर ऐसे ही हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में आम लोगों के साथ बॉलीवुड स्टार भी अभिनंदन की वापसी की मांग करते हुए देशप्रेम से लबरेज ट्वीट कर रहे हैं। आइए, एक नजर डालते हैं उन सितारों पर जिन्होंने अभिनंदन की वतन वापसी की उठाई मांग।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal28 Feb, 2019

 

 

करण जौहर ने बहादुरी पर किया गर्व
करण जौहर ने हम सब विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के साथ हैं। हमें आपकी बहादुरी पर गर्व है।

इमरान हाशमी ने जवान के हौसले की तारीफ की।

 

राहत इंदौरी ने नज्म में शेयर की बहादुरी की दास्तान

अमिताभ बच्चन से सिर झुकाकर किया अभिनंदन

 

अनुपम खेर ने कविता में कही दिल की बात

अनुपम खेर ने विंग कमांडर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा
यह असीम, निज सीमा जाने,
सागर भी तो यह पहचाने
ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार।
मैं आईएफ के ऑफ‍िसर को सलाम करता हूं। दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है। जय हिंद।

सुष्मिता सेन ने सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा, हम व‍िंग कमांडर अभ‍िनंदन के सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हैं।

 

रेणुका शहाणे ने वापसी की उम्मीद करते हुए पब्लिक से की अपील

कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने लिखा, पायलट अभिनंदन का वीडियो शेयर करना बंद करें। उनके सुरक्षि त वापसी की कामना करें। हमारी वायुसेना फोर्स पूरी तरह से हर हालात के लिए तैयार है लेकिन अपने गलत रवैये से पायलट के परिवार को तकलीफ नहीं पहुंचाए।

 

जेनेवा संधि के नियमों का ध्यान रखते हुए पाकिस्तान विंग कमांडों अभिनंदन के साथ अच्छी तरह पेश आ रहा है लेकिन फिर भी किसी अनहोनी से बचने के लिए भारत सरकार ने अभिनंदन को देश में वापस लाने की कोशिशें तेज कर दी है।…Next

 

Read More :

इन 7 लोगों को थी सर्जिकल स्ट्राइक 2 प्लान की खबर, पुलवामा अटैक के बाद शुरू कर दी थी तैयारी

शहीद मेजर की पत्नी सेना में हुईं भर्ती, संयोग से एग्जाम में मिला वही चेस्ट नम्बर जो पति का था

Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना के विमान मिराज 2000 की खास बातें, जिससे POK में आंतकी ठिकानों पर किया हमला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh