Menu
blogid : 319 postid : 1235315

13 साल की उम्र में बने थे कृष्ण और 9 साल की उम्र में कुश, अब कहां हैं स्वप्निल

टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर शो ‘श्रीकृष्णा’ तो आपको जरूर याद होगा. 1993 में दूरदर्शन पर आने वाले इस मशहूर शो में कृष्ण का किरदार करने वाले स्वप्निल जोशी भी आपको याद होंगे. कहा जाता है कि इस रोल से वे इतने पॉपुलर हो गए थे कि लोग उन्हें असली भगवान समझकर पूजा करने लगे थे. आइए जानते हैं आखिर आजकल कहां हैं स्वप्निल जोशी और कितना बदला है उनका लुक.

मुंबई के रहने वालें है स्वप्निल


Swwapnil Joshi


मुंबई में जन्में स्वप्निल ने बीजेपीसी इंस्टिट्यूशन एंड जूनियर कॉलेज, चारनी रोड मुंबई से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वप्निल के पास लॉ की भी डिग्री है और वे एक वकील भी हैं.


9 साल की उम्र से करने लगे थे एक्टिंग


luv-kush_swanil

स्वप्निल ने मशहूर किरदार कृष्ण को निभाने से पहले 1986 में रामानंद सागर के द्वारा बनाया गया मशहूर सीरियल ‘लव कुश’ में नजर आए थे. जब स्वप्निल ये किरदार कर रहे थे उस वक्त उनकी उम्र महज 9 साल थी.


13 साल की उम्र में निभाया था कृष्ण का किरदार


krishna swpnil


रामानंद सागर ने जब पर्दे पर मशहूर शो ‘श्रीकृष्णा’ बनाया उस वक्त स्वप्निल महज 13 साल के थे. उनका मासूम चेहरा देखकर रामानंद ने उन्हें रोल के लिए चुन लिया. इस किरदार को करीब 3 साल तक उन्होंने बड़ी सरलता के साथ निभाया.


स्वप्निल को लोग मानने लगे थे भगवान


swpnil krishn


स्वप्निल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह जहां से भी जाते लोग उनके पैरों पर गिरकर उनका आर्शीवाद लेने लगते थे. उनके घर पर आए दिन उनके रिश्तेदार किसी बीमार आदमी को लाते ताकि स्वप्निल उन्हें ठीक कर दें. जब स्वप्निल को एक इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया, तो वहां भीड़ ने उन्हें घेर लिया और लोग उनके पैर छू-छूकर पूजा करने लगे.


दो बार बंधे शादी के बंधन में


swapnil-joshi wife


अपने किरदार से मशहूर होने के बाद स्वप्निल ने अपने प्यार अपर्णा जोशी से शादी कर ली. हालांकि चार साल बाद ही उनका तलाक हो गया. इसके बाद 2011 में उन्होंने दोबोरा लीना आराध्ये से शादी की.


कॉमेडी में आजमाया हाथ


swpnil comdy


कृष्ण के किरदार से खुद को दूर करने के बाद स्वप्निल ने टीवी को कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया. 1997 में उन्होंने सीरियल ‘अमानत’ से वापसी की, इसके कुछ सालों बाद उन्होंने कॉमेडी में अपना हाथ आजमाया.


मराठी में होस्ट कर रहे हैं मशहूर शो


Kon-Hoeel-Marathi-Crorepati-


स्वप्निल फिलहाल ‘कौन होईल मराठी करोडपती’ को होस्ट कर रहे हैं. ये शो मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तर्ज पर बनाया गया है. इससे पहले मराठी में आई उनकी फिल्म ‘लाल इश्क’ ने पर्दे पर अच्छी कमाई की थी…Next


Read More

इस 14 साल के बच्चे में क्या है खास, अपॉइंटमेंट लेते हैं शाहरूख-सलमान और दुनिया भर के सेलिब्रिटीज

जिस उम्र में बच्चे चलना शुरू करते हैं उस उम्र में किया यह अद्भुत कमाल

11 साल के बच्चे ने आइंस्टीन और हॉकिंस को आईक्यू के मामले में पछाड़ दिया, पढ़िए कुदरत का एक और चमत्कार


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh