Menu
blogid : 319 postid : 1389226

‘दयाबेन’ ने ‘जेठालाल’ की नाक पर मारा था बेलन, जानें दिशा वकानी से जुड़ी दिलचस्प बातें

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस दिशा वकाणी (39) से जुड़ी एक खबर आ रही हैं कि वह शो छोड़ सकती हैं। दयाबेन का किरदार निभाकर दिशा देशभर में पॉपुलर हुईं। दया की हंसी, बोलने का ढंग और उनकी बेबाकी ऐसी बातें हैं, जिसने दया को खासी पॉपुलैरिटी दिलाई है। यह सीरियल 2008 से टेलीविजन पर आ रहा है और अब तक इसके 2400 से ज्यादा एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से शो में दिशा नजर नहीं आ रही हैं। पहले प्रेंग्नसी और फिर बेटी की परवरिश में बिजी होने की वजह से वह शो से दूर हैं। एक नजर डालते हैं दिशा की लाइफ से जुड़ी 6 खास बातों पर।

 

 

1. बचपन से रंगमंच से जुड़ाव

 

 

दिशा का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में एक सामान्य मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता भीम वकाणी रंगमंच पर अपने जौहर दिखाते तो बेटी अपने पिता के रंगमंचीय कौशल पर करीब से नजर रखती। बड़े होते होते एक बात उसके जेहन में रच-बस गई थी कि उनके पिता अपने नाटकों की हीरोइनों से परेशान रहते हैं। क्योंकि उस दौर में गुजराती लड़कियों का थिएटर में आने का चलन था नहीं, ऐसे में लड़कों को लड़कियां बनाना पड़ता था। तभी दिशा ने सोच लिया था कि वह अपने पिता के नाटकों की हीरोइन बनेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। उन्होंने ड्रामेटिक्स में पढ़ाई की और न सिर्फ अपने पिता के साथ रंगमंच पर जुगलबंदी की बल्कि छोटे परदे का बड़ा नाम बन गईं।

 

 

2. फिल्मों में निभाए छोटे किरदार

 

 

दिशा का जन्म और पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ था तो उन्हें गुजराती मध्यवर्गीय महिलाओं वाले संस्कार तो पहले से ही पता था। घर में रंगमंच का माहौल मिला तो उन्होंने अपने पिता और भाई के साथ कई नाटकों के मंचन में भी हिस्सा लिया। पिता थिएटर से जुड़े थे तो भाई डायरेक्टर थे। उनका संघर्ष 1997 से शुरू हुआ और वे सबसे पहले ‘कमसिन : द अनटच्ड (1997)’ फिल्म में नजर आईं। उसके बाद उन्होंने ‘फूल और आग (1999)’, ‘देवदास (2002)’, ‘मंगल पांडे: द राइजिंग (2005)’ और ‘जोधा अकबर (2008)’ में भी छोटे मोटे रोल किए। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।

 

3. ऐसे मिली तारक मेहतामें एंट्री

एक दिन उनकी एक सहेली ने उन्हें बताया कि नीला फिल्म्स ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ऑडिशन ले रही है। दिशा तुरंत वहां पहुंच गई और ऑडिशन दे आई। हालांकि, चीजें इतनी आसान नहीं थीं। सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कई लोगों ने ऑडिशन दिया। लेकिन दिशा का ऑडिशन देख मुझे लगा वे किरदार कर पाएंगी। खास बात यह कि जब दिशा ने दयाबेन की आवाज निकाली और वह हंसी तो उसी समय में पूरी तरह इम्प्रेस हो गया था’। असित उनकी हंसने और बोलने के अंदाज से प्रभावित हो गए थे और इसका श्रेय वे स्टेज पर मिमिक्री करने को देती हैं।

 

4. जब जेठालाल की नाक पर पड़ा बेलन

 

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि दिशा को सेट पर बहुत ही खतरनाक कलाकार माना जाता है क्योंकि जब भी वे कुछ एक्शन करने जाती हैं तो कुछ न कुछ भयंकर घटते-घटते रह जाता है। जैसे एक मौके पर वे अपनी बालकनी की छत पर खड़ी होती हैं और जेठा लाल नीचे खड़े होते हैं। उन्हें एक्शन बोलने पर बेलन फेंक कर मारना होता है। जैसे ही एक्शन बोला गया बेलन दिलीप जोशी की नाक को छूता हुआ निकल गया और वे बाल बाल बच गए। इसके बाद से उन्हें एक्शन सीन कम ही दिए गए।

 

5. संजीदा और सादगी से भरा जीवन

 

असल में परदे पर जितनी हंसमुख या लोगों से तुरंत घुलने-मिलने वाली दया नजर आती है, असल जिदंगी की दिशा उससे एकदम अलग है। वे बहुत ही संजीदगी से बात करती हैं। जिनमें एक सादगी होती है और हंसी का पुट तो बिल्कुल नहीं। पिछले 10 साल में मिली कामयाबी को दया ने सिर पर चढ़ने नहीं दिया है।…Next

 

Read More:

कौन हैं दंगल की छोटी गीता? आमिर की इस फिल्म में भी करेंगी काम

बचपन में निभाया था अमिताभ का किरदार,जानें कहां है ये मशहूर ‘मास्टर बिट्टू’

कई मशहूर शो और फिल्मों में किया है काम, आज दिखती हैं ऐसी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh