Menu
blogid : 319 postid : 1132226

‘बाजीराव मस्तानी’ का भूतिया महल : 17वीं सदी में ठहाके, 21वीं सदी में भूतों की आवाज

शानदार सेट, चमचमाते वार्डरॉब, ऐतिहासिक सच्ची कहानी और कलाकारों का दमदार अभिनय. ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म को सुपरहिट करवाने में और भी कई कारण थे. लेकिन जो भी हो बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म न सिर्फ पैसा वसूल साबित हुई बल्कि दर्शकों के बीच भी एक योद्धा की प्रेम कहानी को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित थी. इसलिए फिल्म में दिखाए गए पात्र और जगह के नाम भी वास्तविक थे. इसलिए फिल्म देखने के बाद अधिकतर दर्शकों के दिमाग में फिल्म में दिखाए गए किलों और जगहों के बारे में जानने की जिज्ञासा भी जरुर रही होगी.


Shaniwarwada 123

Read : भूत-प्रेत की वहज से छोड़ा गया था यह गांव, अब पर्यटकों के लिए बना पसंदीदा जगह

आपको याद होगा फिल्म में बाजीराव सहित उनका पूरा परिवार पुणे स्थित शनिवारवाड़ा में रहता था. जिसे काफी भव्य अंदाज में पेश किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं सालों पहले 1730 में बना शनिवारवाड़ा आज 21वीं सदी में किन हालातों में है. पुणे स्थित शनिवारवाड़ा आज भूतिया महल-सा दिखाई देता है. साथ ही रात के वक्त किसी आदमी के रोने की आवाज आती है. आखिर कौन है जो आज भी सैकड़ों साल बीत जाने के बाद इस किले में रोता है. इस रोने की आवाज अपने आप आज भी एक रहस्य बना हुआ है. पुणे का शनिवारवाड़ा जहां पर कभी पेशवा बाजीराव रहा करते थे.इस शनिवारवाड़ा का निर्माण साल 1730 में रखी गई थी और इसके निर्माण 16,110 रुपए खर्च हुए थे.


shanivar125

बिहार और झारखंड के इन इलाकों में सजता है भूत भगाने का मेला

इस महल में जिसकी आवाज आज भी रात में आती है उसके पीछे कहा जाता है कि इस किले में नारायण राव पेशवा की हत्या उनके चाचा ने करवाई थी. हत्या से पहले नारायण राव पुरे महल में चिल्लाते हुए भाग रहें थे कि ‘मुझे बचाओं काका’. लेकिन उन्हें तब कोई भी बचाने नहीं आया. इस शनिवारवाड़ा से आज भी रात के वक्त जोर-जोर से चीखने की आवाजें आती है और लोग जो आसपास रहतें है वो सुनने का दावा भी करतें है. यह महल और इसका इतिहास सभी के लिए एक रहस्य से कम नहीं है. भारत में कई ऐसे किले और महल हैं जो अपने आप में रहस्य की तरह हैं और उस रहस्य की तलाश में कई लोग हर साल यहां आतें हैं…Next

Read more

वीरान घर में आज भी भटकती है मधुबाला की रूह – Real Horror Story in Hindi

एक ऐसा रहस्यमयी शहर जहाँ जाने वाले पर्यटक कभी लौट कर नहीं आते

बौनों के इस गांव में वर्जित है आपका जाना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh