Menu
blogid : 319 postid : 1258546

लगातार नाकामियों के बाद कैसे एक अंगूठी ने बदली अमिताभ की किस्मत!

मेहनत और किस्मत ऐसे दो शब्द है जिसके बीच हर इंसान की कहानी लिखी जाती है. कई लोगों का मानना है कि किस्मत के बिना कामयाबी नहीं मिल सकती, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैंं, जो मेहनत को ही सबकुछ मानते हैं. मेहनत और किस्मत दोनों पर सदियों से बहस होती रही है. मेहनत और किस्मत को मानने वाले लोगों के अपने-अपने तर्क है. बहरहाल, इन दोनों तरह की सोच से परे तीसरी सोच ये भी है कि कामयाब होने के लिए मेहनत और किस्मत दोनों का साथ होना बहुत जरूरी है.


amitabh sapphire story

शायद इसलिए ज्यादातर कामयाब लोग अपने साथ कोई न कोई लकी चीज जरूर रखते हैं, जैसे बात करें बॉलीवुड की, तो अपने फैंस का दिल जीतने वाले इन सेलिब्रिटीज के पास भी ऐसी कोई न कोई चीज जरूर है, जो इनकी मेहनत को किस्मत के साथ जोड़ती है. चलिए बात करते हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की. जिन्होंने अपनी मेहनत को किस्मत का साथ देने के लिए नीलम की अंगूठी को हमेशा पहनकर रखा है.


amit 6



सदी के महानायक का सफर

अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपना कॅरियर शुरू करने वाले अमिताभ बच्चन को जहां अपनी दमदार आवाज के लिए पहचाना जाता है, वहां एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें आकाशवाणी ने उनकी भारी आवाज की वजह से रिजेक्ट होना पड़ा था, लेकिन इसके बाद अमिताभ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, पहली फिल्म ज्यादा कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन उनकी अदाकारी को जमकर सराहना मिली. इसके बाद उन्हें फिल्में मिलती गई और वो बन गए सदी के महानायक.


amit 1



जब गर्दिश में थे उनके सितारे

उनकी फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही थी कि अचानक 26 जुलाई 1982 को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी गई. दरअसल, फिल्म  के एक एक्शन दृश्य में अभिनेता पुनीत इस्सर को अमिताभ को मुक्का मारना था और उन्हें मेज से टकराकर जमीन पर गिरना था. लेकिन जैसे ही वे मेज की तरफ कूदे, मेज का कोना उनके आंतों में लग गया जिसकी वजह से उनका काफी खून बह गया और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि ऐसा लगने लगा कि वे मौत के करीब है, लेकिन बेहतरीन इलाज और देशभर की दुआओं ने उन्हें बचा लिया.



amit 2


‘अकेले हम अकेले तुम’ का ये क्यूट बच्चा हो गया है बड़ा, दिखता है कुछ ऐसे


राजनीति में आजमाई थी किस्मत

कुली में लगी चोट के बाद उन्हें लगा कि वे अब फिल्में नहीं कर पाएंगे और उन्होंने राजनीति की तरफ कदम बढ़ा दिए. उन्होंंने 8वें लोकसभा चुनाव में अपने गृहक्षेत्र इलाहाबाद की सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री एचएन बहुगुणा को काफी ज्यादा वोटों से हराया लेकिन यहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी और राजनीति में वे ज्याादा दिन वे नहीं टिक सके.



amit 3


कंपनी डूबने से लगा बड़ा झटका

जब उनकी कंपनी ‘एबीसीएल’ आर्थिक संकट से जूझ रही थी तब उनके सिर पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. उस दौरान उनके ऊपर इतना कर्जा चढ़ चुका था कि उधारदाता दरवाजे पर पैसे मांगने आया करते थे.


amitabh social media

करोड़ों कमाने वाली कैटरीना रहती हैं किराए पर, इन अभिनेत्रियों के पास भी नहीं है अपना घर


नीलम की अंगूठी पहनने की सलाह

अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरने पर अमिताभ के किसी करीबी दोस्त ने उन्हें नीलम की अंगूठी पहनने की सलाह दी. अमिताभ ने एक पंडित से मिलकर उनके बताए रीति-रिवाजों के साथ नीलम की अंगूठी पहन ली.



MCDMOHA EC002

मोहब्बतें से की वापसी

वैसे तो अमिताभ ने किस्मत की बातों पर यकीन नहीं किया लेकिन वो इसे इत्तेकाफ़ मानते हैं या सकरात्मक ऊर्जा का प्रभाव जिसकी वजह से उनकी फिल्मी दुनिया में वापसी हुई. इसके बाद उन्हें ‘ब्लैक’ सहित कई फिल्मों के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीरियल भी मिला, जिसने कामयाबी के नए आयामों को छूआ.

amit5


कभी नहीं निकालते नीलम की अंगूठी

आप अमिताभ को किसी भी अवार्ड फंक्शन, सेट या पब्लिक गैदरिंग में देख लीजिए, हर जगह उनकी नीलम की अंगूठी उनकी अंगुली में ही दिखेगी…Next


Read More :

रियो से खुशखबरी आने के बाद अमिताभ ने इस पाकिस्तानी पत्रकार को सिखाया सबक

राजेश खन्ना, अमिताभ, शाहरूख समेत इन सितारों को ऐसे मिली अपनी पहली फिल्म

जो इन्होंने किया वह सलमान, शाहरुख और अमिताभ तो क्या विश्व में कोई नहीं कर पाया

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh