Menu
blogid : 319 postid : 1309983

इस अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म से कमाए थे 10 रुपये, आज है इतने करोड़ की मालकिन

बॉलीवुड और राजनीति का एक पुराना नाता है अक्सर आपने देखा होगा जो सितारे बॉलीवुड में अपना करियार आगे बढ़ता हुआ नहीं देख पाते हैं वो अक्सर राजनीति की तरफ रुख कर लेते हैं. फिर चाहे वो हेमा मालिनी हो फिर गोविदा हो हर किसी ने एक बार राजनीति का रुख जरुर किया है. ऐसी ही एक मशहूर एक्ट्रेस है जय प्रदा जो पिछले कई सालो से राजनीति में है.




cover jaya




एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी

जया प्रदा कभी से एक्ट्रेस से नहीं बनना चाहती थीं, उनका सपना था कि वो बड़े होकर डॉक्टर बने. आंध्र प्रदेश में जन्मी जया करीब 7 साल की उम्र से ही डांस और गाना सिखने लगी. जया के पिता और उनके एक अंकल फिल्मों में पैसा लगात थए ऐसे में जाहिर है उनके घर में फिल्मों से जुड़ी हर बातें होती थी.


parda



14 साल मे किया था पहला फिल्मी डांस

चूकिं जया बचपन से ही डांस करती थी ऐसे में उन्हें स्कूल में नृत्य कार्यक्रम पेश करने का मौका मिला, जिसे देखकर एक फिल्म निर्देशक उनसे काफी प्रभावित हुए और उन्हें अपनी तेलुगु फिल्म भूमि कोसम में एक 3 मिनट का डांस नंबर ऑफर किया. उस डांस के लिए जया को महज 10 रुपए फीस के तौर पर मिले थे. उस वक्त जया महज 14 साल की थीं.



Jaya2



दक्षिण भारत की सफल अभिनेत्री थी जया

भले ही जया का डांस 3 मिनट को हो लेकिन उनके नृत्य को देखकर दक्षिण भारत के कई फिल्म निर्माता-निर्देशक काफी प्रभावित हुये और उनसे अपनी फिल्मों में काम करने की पेशकश की जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. 1976 में जयाप्रदा को 1976 में  लचंद्रन की एक धार्मिक फिल्म में भूमिका निभाई. इन फिल्मों की सफलता के बाद जयाप्रदा दक्षिण भारत में अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गई.



jaya1




बॉलीवुड में भी चला जया का जादू

वर्ष 1979 में के विश्वनाथ की ‘श्री श्री मुवा’ की हिन्दी में रिमेक फिल्म सरगम के जरिये जयाप्रदा ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया. इस फिल्म की सफलता के बाद वह रातों रात हिन्दी सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयी और अपने दमदार अभिनय के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित भी की गयी.



Jaya Prada




Read: हीरो बनने से पहले यहां धोते थे जूठे बर्तन, किया है वेटर और कार धुलाई का भी काम



तेलुगू देशम पार्टी से शुरु हुआ राजनीतिक सफर

बॉलीवुड से सीधे जया को राज्यसभा में जाने का मौका मिला. वर्ष 1996 में उन्हें आंध्रप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्यसभा में मनोनीत किया गया. तेलुगू देशम पार्टी की कमान जब चंद्रबाबू नायडू के हाथ में आई तो उनसे मतभेद के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं तथा वर्ष 2004 के आम चुनाव में वह रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतीं.



JAYAPRADA




इतने करोड़ की हैं मालकिन

जया ने 2014 के आम चुनावों में जब पर्चा दाखिल किया ता उस दौरान उनहोंने अपनी संपत्ति कुल 23 करोड़ रुपए दर्ज करवाई थी. हालांकि इसके पहले 2009 में  उन्होंने कुल संपत्ति 13.14 करोड़ रुपए दर्ज करवाई थी और 2004 में जया प्रदा की प्रॉपर्टी महज 8.42 करोड़ रुपए की थी.


amar-jaya




5 मकान और 13 लाख की है ज्वैलरी की हैं मालकिन

जया प्रदा के पास 2004 में 7.5 लाख और 2009 में 13 लाख रुपए की ज्वैलरी थी. 2014 में उनकी ज्वैलरी 56 लाख रुपए की दर्ज हुई. 2009 तक जया के पास महज 2 मकान थे, लेकिन 2014 में उन्होंने 9 करोड़ की कीमत वाले 5 मकान बताए हैं…Next




Read More:

बॉलीवुड के 7 सितारे जिनकी ठुकराई फिल्में बनी ब्लॉकबस्टर और रचा इतिहास

जब सलमान ने किया डेब्यू उस वक्त 3 महीने की थी अनुष्का, इतने साल की थीं कैट और सोनाक्षी

कपिल की इस मजबूरी ने उन्हें पहुंचा दिया 5 करोड़ रुपए तक

बॉलीवुड के 7 सितारे जिनकी ठुकराई फिल्में बनी ब्लॉकबस्टर और रचा इतिहास
जब सलमान ने किया डेब्यू उस वक्त 3 महीने की थी अनुष्का, इतने साल की थीं कैट और सोनाक्षी
कपिल की इस मजबूरी ने उन्हें पहुंचा दिया 5 करोड़ रुपए तक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh