Menu
blogid : 319 postid : 1147661

आज के ये 5 बॉलीवुड सितारे रह चुके हैं जूनियर आर्टिस्ट

किसी भी इंसान को अर्श से फर्श तक का सफर पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है साथ ही किस्मत का साथ होना भी बहुत जरूरी है. देखा जाए तो हर इंसान की शुरूआत गुमनामी से ही होती है लेकिन धीरे-धीरे अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से वो सफलता के नए आयाम तक पहुंचता है. फिल्मी दुनिया में भी ये बात सटीक बैठती है. बॉलीवुड में आज अपने कदम जमा चुके ऐसे कई मशहूर चेहरे हैं जो पहले जूनियर आर्टिस्ट हुआ करते थे. उस वक्त उन्हें कोई नहीं पहचानता था. आइए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के ऐसे चुनिदां सितारों के बारे में, जो पहले जूनियर आर्टिस्ट हुआ करते थे.


शाहिद कपूर

फिल्म ‘ताल’ में आपने ऐश्वर्या राय को ‘कहीं आग लग जाए’ गाने में परफॉर्म करते हुए जरूर देखा होगा. लेकिन इस दौरान क्या आपने उनके पीछे के बैकग्राउंड में नाच रहे एक नौजवान लड़के को देखा था. अगली बार जब भी इस गाने को देखें तो जरा गौर से देखना क्योंकि उस गाने में आपको आज के सुपर स्टार शाहिद कपूर दिखेंगे.

shahid as a junior artist in taal


Read : बॉलीवुड में एक्टिंग करने से पहले ये एक्टर थे चौकीदार, जानिये इनकी कहानी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

आज अपनी एक अलग पहचान बना चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी गैंग ऑफ वासेपुर, बदलापुर फिल्मों से कामयाबी के नए आयाम छूते नवाजुद्दीन भी पहले जूनियर आर्टिस्ट रह चुके हैं. उन्होंने आमिर खान की ‘सरफरोश’ में एक साइड कलाकार का रोल प्ले किया था.



sarfarosh



श्रेयास तालपडे

फिल्म ‘इकबाल’ से अपनी पहचान बनाने वाले श्रेयास ‘आंखें’ फिल्म में रेलवे स्टेशन पर एक चाय वाला बने थे. जिसके पास खड़े होकर परेश रावल चाय पीते हैं.



shreyas talpade in aankhein


बॉलीवुड में पहुंचने के लिए इसे जरिया बनाया इन अभिनेत्रियों ने


मिथुन चक्रवर्ती

डासिंग किंग मिथुन को कौन नहीं जानता. लेकिन एक ऐसा भी दिन था जब उन्हें कोई नहीं जानता था. मिथुन ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दो अंजाने’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ऋषि कपूर की फिल्म ‘फूल खिलें है गुलशन गुलशन’ में ऋषि के दोस्त की भूमिका निभाई थी.


do anjaane



राजपाल यादव

फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में माने जाने वाले स्टार राजपाल को फिल्मों में पहला मौका रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘शूल’ में मिला था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में उनका सिर्फ 10 सेंकड का ही रोल था…Next


rajpal yadav


Read more

सोशल बैरियर पर चोट करती हैं बॉलीवुड की ये 14 फिल्में

लीक से हटकर इन किताबों पर बनी है बॉलीवुड की ये 10 खास फिल्में

ले-देकर इन 10 फॉर्मूलों पर ही बनती हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फिल्में


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh