Menu
blogid : 319 postid : 1397120

टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म वॉर ने छप्‍परफाड़ कमाई कर तोड़ डाले रिकॉर्ड, हिंदी सिनेमा के इतिहास में नाम दर्ज

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी फिल्‍म वॉर ने कमाई के मामले में 4 नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं, जबकि कई पुराने रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं। गांधी जयंती पर 2 अक्‍टूबर को रिलीज हुई फिल्‍म को दर्शकों का जबरदस्‍त रिएक्‍शन हासिल हो रहा है। फिल्‍म में रॉ एजेंसी के दो एजेंट की कहानी और उनके मिशन को दिखाया गया है। यह फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan7 Oct, 2019

 

 

 

सलमान, अक्षय, प्रभाष की फिल्‍में पीछे छूटीं
फिल्‍म वॉर ने पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान खान की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2019 में रिलीज हुई फिल्‍मों में वॉर ने ओपनिंग डे कलेक्‍शन के मामले में नया कीर्तिमान रच दिया है। वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये कमाए। ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्‍म भारत ने 42.30 करोड़, अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने 29.16 करोड़, प्रभाष की साहो ने 24.40 करोड़ और मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म कलंक ने 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे।

 

 

Image

 

 

तीन दिन में 100 करोड़ पार
रितिक और टाइगर की फिल्‍म ने तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का जादुई आंकड़ा छू लिया है। फिल्‍म वॉर ने रिलीज के तीसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपये की जबरदस्‍त कमाई की। जबकि दूसरे दिन फिल्म का टोटल कलेक्शन 21 करोड़ के 21.50 करोड़ के बीच रहा है। यानी दूसरे और तीसरे दिन की कमाई में मामूली अंतर रहा है। वॉर अब तक तीन दिन में कुल 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 96 करोड़ की कमाई की है। जबकि दूसरी भाषाओं में चार करोड़ का कलेक्शन हुआ है।

 

 

 

5350 स्क्रींस पर रिलीज
फिल्‍म वॉर को दुनियाभर में 5350 स्क्रींस पर रिलीज किया गया है। इसमें से 4000 स्क्रींस भारत में ही हैं। यह फिल्‍म हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की गई है। वॉर ने हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है। फिल्‍म ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचाते हुए पहले ही दिन 53.35 करोड़ की ज़बर्दस्त कमाई की है। यशराज बैनर की फ़िल्म वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो रितिक के साथ बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्म दे चुके हैं।

 

 

Image

 

 

फेस्टिवल्‍स का फायदा मिला
फिल्‍म वॉर को नवरात्रि फेस्टिवल का फायदा मिला है। पश्चिम बंगाल और बिहार में फिल्म का कलेक्शन काफी अच्‍छा है, जबकि गुजरात और सौराष्ट्र में फिल्म की कमाई औसत रही है। वॉर देशभर में 4000 स्‍क्रीन पर एक साथ हिंदी, इंग्लिश और तेलुगु में रिलीज की गई है। आगे दशहरा के मौके पर भी अवकाश होने के चलते फिल्‍म की कमाई में बढ़ोत्‍तरी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।…Next

 

Read More: अमिताभ बच्‍चन ने पूछा केबीसी के इतिहास का सबसे कठिन सवाल, कंटेस्‍टेंट को लेनी पड़ीं एक साथ तीन लाइफ लाइन

वह फिल्‍म निर्देशक जिसने बॉलीवुड में देशभक्ति का जज्‍बा पैदा किया, सिनेमाघरों में लगते थे हिंदुस्‍तान जिंदाबाद के नारे

विश्‍व पशु दिवस : इन पांच लोगों ने पशुओं के नाम कर दिया अपना जीवन, इनके जज्‍बे को देख दंग रह जाएंगे आप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh