Menu
blogid : 319 postid : 2079

साल 2011 की सबसे विवादित फिल्में

बॉलिवुड के लिए साल 2011 बहुत कुछ लेकर आया, कई अच्छी फिल्में, कई बेहतरीन गाने और मसालेदार आइटम गानों के साथ यह साल फिल्मी दर्शकों के लिए सुहाना रहा. लीक से हटकर बनने वाली फिल्मों ने भी दर्शकों का ध्यानाकर्षण किया. हालांकि लीक से हटकर बनने वाली फिल्में हमेशा विवादों में फंस ही जाती हैं और इस साल भी यही हुआ. चाहे आरक्षण हो या देल्ही बेली सभी को लेकर काफी विवाद मचा. तो चलिए एक नजर डालते हैं साल 2011 की विवादित फिल्मों पर.


aarakshanआरक्षण (Aarakshan)

प्रकाश झा की यह मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर यूं तो ठीक ठाक रही पर फिल्म के शुरू होने से पहले ही ऐसे कई विवाद पैसा हो गए थे जिसने इस फिल्म को निगेटिव पब्लिसिटी दिलवाने में सहायता की. आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने आरक्षण से संबंधित प्रावधानों के उल्लंघन की संभावना को देखते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को नोटिस जारी किया था. इस फिल्म को लेकर बवाल तो बहुत हुआ साथ ही आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में तो इस फिल्म पर बैन ही लगा दिया गया.


Ragini MMS movie reviewरागिनी एमएमएस (Ragini MMS)

रागिनी एमएमएस सेक्स और हॉरर का कॉकटेल थी. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी पर जिस तरह से फिल्म में मुख्य किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई उसे देखते हुए इसकी असली किरदार जिस पर यह फिल्म आधारित थी वह नाराज हो गई. असल जिंदगी की रागिनी यानि दीपिका ने फिल्मकारों को फिल्म के कुछ दृश्य हटाने और पैसे देने की बात की. फिल्म को लेकर विवाद तो हुआ पर इससे फिल्म को कुछ खास फायदा नहीं हुआ. फिल्म में सिर्फ सेक्स और बेमतलब का हॉरर डाला गया था जिसे दर्शक पचा ना सके.


Delhi_bellyदेल्ही बेली (Delhi Belly)

इस फिल्म को देखने के बाद सबके मुंह से बस एक ही शब्द निकला और वह था “आमिर खान से यह उम्मीद नहीं थी.” इस फिल्म में शायद ही कोई गाली हो जिसका प्रयोग ना हुआ हो. अश्लील से अश्लील गाली को भी आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म में प्रयोग किया गया था. और गालियों के अलावा फिल्म के सुपरहिट गाने “डीके बोस” पर तो लोगों ने खूब गालियां दी. दरअसल यह गाना उत्तर भारत में प्रचलित एक अश्लील गाली पर बना है जिसे संगीतकार ने बड़ी चतुराई से छुपाने की कोशिश की है पर वह ऐसा करने में कामयाब नहीं रहा. फिल्म को देश और नेपाल के कई हिस्सों में बैन किया गया. विवादों के बावजूद यह फिल्म साल 2011 की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही.


हिरोइन (Heroine)

मधुर भंडारकर की महत्वकांक्षी फिल्म “हिरोइन” इस साल की बेहद विवादित फिल्मों में से एक रही. यह फिल्म अभी तक बन भी नहीं पाई है. फिल्म की मुख्य हिरोइन ऐश्वर्या राय के गर्भवती होने की खबर आने के बाद मधुर भंडारकर आगबबूला हो गए और उन्होंने ना सिर्फ ऐश्वर्या को कोर्ट में घसीटा बल्कि उन्हें फिल्म से निकाल करीना कपूर को साइन किया. और अभी भी विवाद थमा नहीं है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh