Menu
blogid : 319 postid : 1351737

टीवी के वो 4 चेहरे जो भगवान के किरदार से हुए मशहूर, जानें कौन हैं वो सितारे

देश और दुनिया में हर धर्म के लोग अपने भगवान, ईश्वर को एक खास स्थान देते हैं. अक्सर बॉलीवुड में और छोटे पर्दे पर धर्म, परंपरा व इतिहास से जुड़े नाटक और फिल्में दर्शकों को खूब रास आते हैं. यही कारण की आज भी हम इस तरह के सीरियल्स को बेहद मन से देखते हैं. लेकिन देखने वाली बात ये कि इन किरदारों में जो एक्टर भी आता है अक्सर उसकी छवी दूसरों के अलग हो जाती है. हम यहां आपको उन्हीं एक्टर्स से रूबरू करवा रहे हैं, जिनका करियर ‘भगवान’ के किरदार से उपर उठा या चल पड़ा.


cover tv


1. अरुण गोविल


arun


ये उस जामने के राम थे जब टीवी पर केवल एक चैनल आता था, दुरदर्शन पर आने वाला ये शो बेहद मशूहर था. रामानंद सागर ने पहली दफा छोटे पर्दे पर ‘रामायण’ दिखाई, इसके किरदारों को उन्होंने असल में प्रभु राम मानकर पूजने लगे थे.




2. दारा सिंह


hanuman-darasingh



छोटे पर्दे पर हनुमानजी के किरदार को कई एक्टर्स ने निभाया, लेकिन दर्शकों को हनुमानजी की छवि सिर्फ दारा सिंह में नजर आती थी. हालांकि, दारा सिंह ने फिल्मों और सीरियल्स में कई अलग-अलग किरदार भी निभाए थे.


3. नितीश भारद्वाज



nitesh



‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद नितीश भारद्वाज उन्हीं के नाम से पहचाने जाते हैं. नितेश ने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है, लेकिन दर्शकों की याद में वह कृष्ण के रूप में ही विराजमान हैं. वह भी अब पुराने कृष्ण हो चुके हैं क्योंकि महाभारत कई बार नए तौर पर टीवी पर आ चुकी है.



4. दीपिका चिखलिया


deepika



इन्होंने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में मां सीता का किरदार निभाया था. इसके बाद यह किसी भी फिल्म और नाटक की शूटिंग पर जाती, तो लोग इन्हें सीता मां समझकर इनके पैर छू लेते थे. हालांकि दीपिका उसेक बाद टीवी से दूर हो गई…Next


Read More:

महाभारत में 23 साल की उम्र में बने थे श्रीकृष्ण, अब इस बड़ी फिल्म से कर रहे हैं वापसी
9 साल की उम्र में बने थे ‘राम’, आजकल कहां हैं अरुण गोविल
टीवी के 6 एक्टर जो हनुमान के किरदार से हुए मशहूर, जानें कौन हैं वो सितारे

महाभारत में 23 साल की उम्र में बने थे श्रीकृष्ण, अब इस बड़ी फिल्म से कर रहे हैं वापसी

9 साल की उम्र में बने थे ‘राम’, आजकल कहां हैं अरुण गोविल

टीवी के 6 एक्टर जो हनुमान के किरदार से हुए मशहूर, जानें कौन हैं वो सितारे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh