Menu
blogid : 319 postid : 1390515

जल्द पर्दे पर वापसी करेगा ‘कौन बेनगा करोड़पति’, आ रहे हैं बिग बी

इंडियन टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़े टीवी क्वि‍ज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर लौट रहा है। केबीसी के 10वें सीजन की शुरुआत की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ये शो इस साल अगस्त और सितंबर महीने में सोनी टीवी पर प्रसारित होगा, रजिस्ट्रेशन डेट की बहुत जल्द केबीसी की आफि‍शि‍यल वेबसाइट पर घोषणा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेमस इंटरनेशनल शो ‘हू वांट्स टू बी मिलेनियर’ का हिंदी वर्जन यानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इसी साल अगस्त से सिंतबर के महीने में लौट रहा है, बीते कई सालों से बच्चन साहब इसे होस्ट कर रहे हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh20 May, 2018

 

 

 

जुलाई से शुरू होगी शूटिंग

 

 

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं। एक दिए में उन्होंने बताया कि ‘केबीसी’ के 10वें सीजन के लिए वो जुलाई से तैयारी शुरू करेंगे। उनके मुताबिक, नए शो को शुरू करने के लिए टीम जोर-शोर से लगी है। बता दें, इस बार भी शो में कुछ नए फॉरमेट आएंगे।

 

सिजन 9 था बेहद छोटा

 

 

‘कौन बनेगा का करोड़पति’ का पिछला यानी 9वां सीजन सबसे छोटा था और सिर्फ 10 हफ्ते तक चला। लेकिन टीआरपी चार्ट में कमजोर नहीं था। सीजन-9 को अमिताभ की तबीयत बिगड़ने की वजह से बंद करना पड़ा था। बता दें, अमिताभ ने ट्वीट करके कहा था, ‘और ‘केबीसी’ खत्म हुआ.. !! सभी लोगों की अनुपस्थिति से एक उदासी है’। अपने ब्लॉग में ‘बिग-बी’ ने लिखा था कि ‘केबीसी-9’ में ज्यादा से ज्यादा बोलने की वजह से उनके वोकल कॉर्ड्स में इंफेक्शन हो गया, जिसके कारण वह निगलने की समस्याओं से जूझ रहा थे।

 

केबीसी सीजन 10 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का तरीका

 

 

1. सबसे पहले, उम्मीदवार को कौन बनेगा करोड़पति की आधिकारिक वेबसाइट kbc.sonyliv.com पर जाना है।

2, फिर केबीसी रजिस्ट्रेशन 2018 के आफि‍शि‍यल लिंक को सर्च करें और फिर ओपन बटन पर क्लिक करें।

3. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने दिखाई देगा। इस फॉर्म को ध्यान से भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

4.  सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी स्क्रीन पर एक संदेश देखेंगे कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है।

 

ये हैं केबीसी 9 की विनर

 

 

टीवी टीआरपी में कई शोज को पछाड़ा कर केबीसी 9 शो टॉप पर पहुंच गया था। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और कई शानदार कंटेस्टेंट की वजह से इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया। केबीसी 9 की विजेता का नाम है अनामिका मजूमदार, वो झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं।…Next

 

 

Read more:

‘वेज नॉन वेज’ शू स्टोर के मालिक हैं सोनम के पति आनंद, बास्केटबॉल गेम के हैं शौकिन

इस एक्ट्रेस की बहन के साथ बिंदू दारा सिंह ने लिए थे सात फेरे, फिक्सिंग के लग चुके हैं आरोप

कभी टीवी पर इन 5 एक्ट्रेस के होते थे चर्चे, अब छोटे पर्दे से हुईं गायब

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh