Menu
blogid : 319 postid : 1392562

झांसी की रानी से लेकर बाला साहेब ठाकरे तक, इन जबर्दस्त बायोपिक का है लोगों का इंतजार

पिछले कुछ सालों से पर्दे पर निर्देशक कुछ अलग करने की चाहत से फिल्म बना रहे हैं और दर्शक भी इसे खूब पंसद कर रहे हैं। शायद यही वजह है जो निर्देशक आजकल बायोपिक बनाने पर जोर दे रहे हैं। इन बीते महीनों में कुछ जबर्दस्त बायोपिक ने पर्दे पर धमाका किया। ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कौन सी फिल्में आने वाले दिनों में आफको हैरान कर सकती है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh27 Sep, 2018

 

 

 

1. मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी

 

 

कंगना रनौत की इस फिल्म की चर्चा कई वजह हो रही है, इस फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इस फिल्म के राइटर के. वी. विजयेंद्र हैं जिन्होंने ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म लिखी, इस फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं।

 

2. ठाकरे

 

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे बनकर सिल्वर स्क्रीन पर आ रहे हैं। शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म में कमाल का गेटअप है। इस फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है।

 

3. आनंद कुमार

 

 

बिहार के आनंद कुमार सुपर 30 चलाते हैं और उन बच्चों को पढ़ाते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते हैं। सुपर 30 ने कई गरीब और पिछड़े बच्चों का भविष्य बनाया है। आनंद की कहानी जल्द  ही पर्दे पर आने वाली है और इस फिल्म का पोस्टर भी जारी हो चुका है। इस फिल्म में आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन निभाएंगे।

 

4. सायना नेहवाल

 

 

देश का नाम ऊंचा करने वाली और पद्मभूषण से सम्मानित होने वाली सायना नेहवाल पर भी बहुत ही जल्द बायोपिक बनने वाली हैं। अभी जल्द ही फिल्म की पहला सीन फिल्माया गया है, इस फिल्म में साइना का किरदार श्रद्धा कपूर निभाती दिखेंगी और फिल्म के डाइरेक्टर है अमोल गुप्ते हैं।

 

5. 1983

 

 

हर क्रिकेट प्रेमी को ये साल याद होगा, दरअसल इसी साल भारत ने पहली बार विश्व कप जीता था। इस फिल्म को बनाने के लिए निर्देशन कबीर खान कई सालों से मेहनत कर रहे हैं और इस फिल्म में कपिल देव का किरदार कोई और नहीं बल्कि बाजीराव यानि रणवीर सिंह निभाएंगे।

 

6. अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा

 

 

भारत के अंतरिक्ष में जाने वाले यात्री राकेश शर्मा पर बने जा रही ही फिल्म में पहले आमिर खान को जा रहा था, लेकिन अब वो फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार अब शाहरुख खान निभाएंगे, हालांकि फिल्म कब शुरू होगी अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

7. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

 

 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी गई संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बन रही यह फिल्म साल के आखिरी महीने रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य किरदार में नजर आयेंगे।

 

8. मोगुल

 

 

गुलशन कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू कर दी जाएगी और इसे क्रिसमस 2019 तक रिलीज किया जा सकता है। शुरू में अक्षय को इस फिल्म के लिए ऑफर किया गया था लेकिन बाद में कुछ चीजों के चलते वह इससे अलग हो गए। रणबीर को इस फिल्म में लिए जाने की खबरों के बीच सुशांत का नाम आना भी जिज्ञासा की वजह बन गया है। देखना होगा कि मेकर्स किसे फाइनल करते हैं।…Next

 

Read More:

कॉमेडियन भारती और उनके पति को हुआ डेंगू, इस बीमारी से हो चुकी है मशहूर निर्देशक की मौत

हिंदी ही नहीं इन भाषाओं में भी खेला जाता है ‘कौन बनेगा करोड़पति’, ये स्टार करते हैं होस्ट

जानें क्या कर रहे हैं बिग बॉस में करोड़ो जितने वाले विजेता, कुछ के पास नहीं है काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh