Menu
blogid : 319 postid : 1394520

मुनाफे की तैयारी में ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’, साल की पहली सुपरहिट फिल्म बनी

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (URI The Surgical Strikes) सुपरहिट हो गई है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ ने सोमवार को भी जबरदस्त कमाई की है। ऐसे में जाहरि है कि फिल्म साल की पहली हिट फिल्म साबित हो रही है। इस फिल्म जबरदस्त कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वीकेंड आने तक यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी अच्छी कमाई कर सकती है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh15 Jan, 2019

 

 

वीकेंड में करीब 35 करोड़ तक कमा गई फिल्म

 

 

विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (URI: The Surgical Strikes) का पहला वीकेंड काफी शानदार रहा। फिल्म में कोई बड़ा सितारा या बड़ा नाम नहीं था। इसके बावजूद फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकाल लिया है और अब ये फिल्म मुनाफे की तैयारी में है। जी हां, फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 35 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है। जबकि फिल्म का टोटल बजट ही 25 करोड़ था। फिल्म ने तीसरे दिन करीब 15 करोड़ की कमाई की है। अब तक फिल्म ने 45 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा

 

 

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से भी अच्छा रिसपॉन्स मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 8 करोड़ की कमाई की। जबकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन उरी ने करीब 12 करोड़ की कमाई की। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिला।

 

साल की पहली सुपहिट फिल्म बनी उरी

 

 

विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ताबड़तोड़ कमाई करके साल की पहली सुपरहिट फिल्म बन गई है। इस फिल्म जबरदस्त कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वीकेंड आने तक यह फिल्म करीब 60 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। री: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की कौशल के अभिनय को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

 

800 स्क्रीन्स पर हुई थी रिलीज

 

 

25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को करीब 800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी थी। फिल्म में लोगों को विक्की कौशल का अभिनय काफी पसंद आ रहा है। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। साल 2016 में कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले के लिए भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर आधारित यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई थी।

 

परेश रावल भी हैं फिल्म का अहम हिस्सा

 

 

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित और आदित्य धार द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल लीड रोल में हैं। फिल्म में विक्की कौशल एक फौजी और यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जबकि परेश रावल भी इसमें इंडियन ऑफिसर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

 

अनुराग कश्यपने की फिल्म की तारीफ

 

 

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने नई रिलीज ‘उरी’ की सराहना की है और ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘उरी’ एक प्रॉपगैन्डा फिल्म नहीं है। सैनिकों के साहस के बारे में किसी भी युद्ध आधारित फिल्म में बहुत ज्यादा देशभक्ति, राष्ट्रवाद दिखाया जाता है। ‘बॉर्डर’, ‘एलओसी’ और ‘हकीकत’ में भी कमोबेश ऐसा ही दिखाया गया था। युद्ध वाली फिल्में या तो युद्ध विरोधी होती हैं, जैसे ‘कम एंड सी’ या फिर देशभक्ति से भरपूर होती हैं। उन्होंने कहा कि ‘उरी’ में जो राष्ट्रवाद दिखाया गया है, वह अमेरिकी फिल्मों या दुनिया में कही और की फिल्मों में दिखाए गए राष्ट्रवाद की अपेक्षा कम है. फिल्मकार ने कहा कि उन्हें युद्ध विरोधी फिल्में पसंद हैं’।….Next

 

Read More:

तो क्या 2019 में वरुण धवन बनेंगे दूल्हा, बचपन के प्यार नताशा दलाल से करेंगे शादी

9 साल तक जॉन के साथ लिव में रही थीं बिपाशा, 108 करोड़ रुपए की हैं मालकिन

बिग बॉस से बाहर आने के बाद दीपक ठाकुर को मिले ऑफर, जल्द गाएंगे गाना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh