Menu
blogid : 319 postid : 1293863

अपने प्यार की खातिर बदल लिया अपना धर्म, जानें इन 7 सितारों की लवस्टोरी

बॉए.आर रहमान
सिंगर ए.आर रहमान के पिता हिन्दू धर्म और मां इस्लाम धर्म से थीं. ए.आर रहमान ने 1989 में उन्होंने आधिकारिक रूप से इस्लाम धर्म को अपनाया. ए आर रहमान का हिन्दू नाम आर. एस दिलीप कुमार था जिसे बाद में उन्होंने बदलकर अल्लाह राखा रहमान कर लिया है.
6. आयशा टाकिया
आयशा टाकिया जन्म से हिन्दु हैं. उन्होंने अपने मुसलमान ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी की. उनकी शादी के फंक्शन भी इस्लामिक तौर तरीके से हुए थे. हालांकि आयशा ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर धर्म बदलने की बात नहीं कबूली. आयशा के धर्म बदलने की बात का दावा सिर्फ मीडिया में आई खबरों मे किया गया है.
7. महेश भट्ट
महेश भटट् ने अपनी दूसरी पत्नी सोनी राजदान से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म अपनाया था. महेश और सोनी की दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं.

बॉलीवुड सितारें हमेशा से ही अपनी जिंदादिली और आजाद ख्याली के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. बॉलीवुड सितारे हर काम को हटकर करते हैं. फिर चाहे वो प्यार हो या फिर दुश्मनी वह किसी काम में पीछे नहीं हैं. लेकिन हम आपको बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने प्यार की खातिर अपना धर्म बदला दिया.

cover

1. नरगिस दत्त

nargis

नरगिस दत्त अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं. नरगिस मजहब से मुस्लिम थी और उन्हें मशहूर एक्टर सुनिल दत्त से प्यार हुआ. सुनिल से शादी करने के लिए नरगिस ने अपना धर्म बदला. हिंंदू धर्म अपनाने के बाद नरगिस ने नया नाम निर्मला दत्त रखा था.


2. धर्मेन्द्र

dharmendra-hema-

धर्मेन्द्र को फिल्म शोले के दौरान हेमा मालिनी से प्यार हुआ. धर्मेन्द्र पहले से शादी शुदा थे और हिंंदू धर्म के मुताबिक वह दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. धर्मेंन्द्र ने परेशानियों से बचने और हेमा से शादी करने के लिए 1979 में इस्लाम धर्म कबूल किया. धर्मेंन्द्र ने इस्लाम कबूल करने के बाद अपना नाम दिलावर खान रखा था. उन्होंने हेमा से 1980 में शादी की.


3. अमृता सिंह

amrita

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी करने से पहले अमृता सिंह सिख धर्म से थीं. सैफ से शादी करने के लिए अमृता ने इस्लाम धर्म अपनाया. सैफ के माता-पिता ने अमृता को बतौर सिख अपनाने से इनकार कर दिया था. अमृता और सैफ की शादी 13 साल तक चली. अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की और करीना ने साफ कर दिया था कि वह अपना धर्म नहीं बदलेंगी. उन्होंने बगैर धर्म बदले करीना से कोर्ट मैरिज की.


4. शर्मिला टैगोर

mansoor

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को अपने करियर के चर्म पर पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी से प्यार हुआ. मंसूर इस्लाम धर्म से थे, उनसे शादी करने के लिए शर्मिला ने इस्लाम धर्म को कबूल किया.हालांकि, उनके इस फैसले से दोनों के परिवार वाले कुछ खास खुश नहीं थे, फिर भी दोनों ने शादी की और उसे निभाया.


Read: शाहिद कपूर की तीन है मां…रेखा की हैं चार मां, जानें इन 9 सितारों की कितनी है मां


5. महेश भटट्


महेश भटट् ने अपनी दूसरी पत्नी सोनी राजदान से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म अपनाया था. महेश और सोनी की दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं.



6. आयशा टाकिया


आयशा टाकिया जन्म से हिंंदू हैं. उन्होंने अपने मुसलमान ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी की. उनकी शादी के फंक्शन भी इस्लामिक तौर तरीके से हुए थे. हालांकि, आयशा ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर धर्म बदलने की बात नहीं कबूली. आयशा के धर्म बदलने की बात का दावा सिर्फ मीडिया में आई खबरों मे किया गया है.

7. ए.आर रहमान

ar-rahman-

सिंगर ए.आर रहमान के पिता हिन्दू धर्म और मां इस्लाम धर्म से थीं. ए.आर रहमान ने 1989 में उन्होंने आधिकारिक रूप से इस्लाम धर्म को अपनाया. ए आर रहमान का हिन्दू नाम आर. एस दिलीप कुमार था जिसे बाद में उन्होंने बदलकर अल्लाह राखा रहमान कर लिया है..Next


Read More:

पहले बांधी राखी फिर उसी से कर ली शादी इस अभिनेत्री ने

जानें, अपनी सौतेली मां से उम्र में कितने बड़े या छोटे हैं ये सितारे

80 करोड़ की मालकिन हैं करीना, जानें उनकी महंगी लाइफस्टाइल



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh