Menu
blogid : 319 postid : 1212077

देशभर में ‘कबाली’ कर रही है कमाल लेकिन भारत से कोसों दूर यहां जॉगिंग कर रहे हैं रजनीकांत

भारत में क्रिकेटर्स और अभिनेताओं की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. इसका अंदाजा आप शाहरूख और सलमान जैसे सुपरस्टार्स के घर के बाहर जमा हुए फैंस को देखकर लगा सकते हैं. जो अपने पसंदीदा स्टार्स की एक झलक देखने के लिए उनके घरों के बाहर घंटों खड़े रहते हैं. फैंस की ऐसी ही दीवानगी की वजह से ही सेलिब्रिटीज को घर से निकलने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है. वो तरह-तरह के गेटअप में बाहर घूमने निकलते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है, जो भीड़ की बिना परवाह किए, आम इंसान की तरह ही चलना पसंद करते हैं.


superstar

अभी हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ रिलीज हुई. जिसे देखने के लिए फैंस की लाइन आधी रात से ही सिनेमाघरों के बाहर लगनी शुरू हो गई थी. फिल्म में कड़ी मेहनत करने के बाद 65 साल के रजनीकांत चेन्नई से अमेरिका में फुर्सत के लम्हें बिताने आए थे. रविवार की सुबह रजनीकातं अमेरिका की सड़कों पर एक आम आदमी की तरह घूमते हुए पाए गए.



kabali

दक्षिण भारत का ये सुपरस्टार कानों में हैडफोन लगाए, बड़े आराम से सोलो वॉक का मजा ले रहा था, लेकिन दुनियाभर में मशहूर रजनीकांत को कोई पहचान न पाए भला ये कैसे हो सकता है. दरअसल, जब रजनीकांत वॉक कर रहे थे तो वहां से गुजर रही एक कार में बैठे रजनी के फैंस ने रजनी को पहचान लिया और उन्होंने रजनीकांत को मुस्कुराकर ‘हैलो’ कहा.


जवाब में रजनीकांत हाथ हिलाकर मुस्कुरा दिए. उल्लेखनीय है कि ये घटना इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि भारत में लोकप्रियता होने के साथ अमेरिका में फैन फोलाइंग होना अपने आप में बहुत खास बात है. रजनीकांत के इसी सादगी भरे अंदाज के कारण देश-विदेश के फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं. रजनीकांंत का ये दिलचस्प वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो गया…Next


Read more

जब वीरप्पन ने किया इस सुपरस्टार का अपहरण, छुड़ाने के लिए आए रजनीकांत

1700 रुपए में बेचा था अपना पालतू कुत्ता, फिल्म सुपरस्टार बनने पर 23 लाख में खरीदा

ये हैं सुपरस्टार के पर्सनल बॉडीगार्ड, हिफाजत के साथ विवादों में रहना है इनका काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh