Menu
blogid : 319 postid : 1300727

‘सूर्यवंशम’ मैक्स चैनल पर इस वजह से आती है बार-बार

‘इधर तुम सब एटीएम लाइन में लगे हो और उधर हीरा ठाकुर की खीर में किसी ने जहर मिला दिया’ ये जोक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ‘सूर्यवंशम’ फिल्म देख चुके लोगों को बताने की जरूरत नहीं है कि हीरा ठाकुर कौन है. सोनी मैक्स चैनल पर बार-बार दिखाई जाने वाली इस फिल्म पर हमेशा से जोक बनाए जाते हैं. आपको सप्ताह में कम से कम दो बार तो, ये फिल्म मैक्स चैनल पर दिख ही जाएगी.


suryavansham 1

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मजाक उड़ाया जाता है. ट्विटर पर ट्रोल भी किए जाते हैं. चलिए, हम आपको बताते है कि फिल्म के बार-बार दिखाए जाने का क्या कारण है.


Sooryavansham movie


यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी और उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था. इसका मतलब है कि फिल्म और चैनल दोनों एक ही साल में आए थे. फिल्म 21 मई 1999 में रिलीज हुई थी. जबकि चैनल दिसम्बर 1999 में लॉन्च हुआ था. इसके अलावा सबसे पहले फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर मैक्स पर ही हुआ था. उस दौरान फिल्म को देखने के लिए ज्यादातर लोगों ने मैक्स चैनल ट्यून किया था. पहली बार फिल्म की बदौलत चैनल की टीआरपी बहुत ज्यादा थी. तभी से इस फिल्म को मैक्स पर सबसे ज्यादा दिखाया जाता है. अपने उन दिनों को याद करने के लिए. हालांंकि, अब चैनल काफी पॉपुलर हो चुका है.


movie


फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था. अमिताभ को फिल्म के लिए कई अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म में अमिताभ की मां और पत्नी की आवाज की डबिंग अभिनेत्री रेखा ने की है. उम्मीद है ये खबर पढ़ने के बाद आपको अब ये सवाल परेशान नहीं करेगा…Next

Read More :

कभी बिस्कुट और गोलगप्पे खाकर रात गुजारते थे अमिताभ, आज इतने करोड़ के हैं मालिक

शाहरुख के बेटे आर्यन और अमिताभ की नातिन नव्या की आई एक और तस्वीर

जब ऑडीशन के बाद बाहर निकाल दिया गया था अमिताभ को

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh