Menu
blogid : 319 postid : 734931

तो यह है किंग खान की बादशाहत का राज, मीलों पीछे हैं बाकी खान

बॉक्स ऑफिस ऐसा जरिया है जिसके आधार पर हम बॉलीवुड में किसी भी फिल्म और अभिनेता की सफलता और असफलता का अंदाजा लगाते हैं. सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली किसी भी कॉमर्शियल फिल्म का प्रमुख लक्ष्य होता है कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन या पहले सप्ताह रिकॉर्ड बनाया जाए. साथ ही सबसे तेज 100 या 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का खिताब भी हासिल किया जाए. इसके अलावा देखा यह भी जाता है कि उस फिल्म ने विदेशों में कितने करोड़ का कारोबार किया है आदि.


Shahrukh-Khan


बाजारवाद के इस दौर में आज बॉलीवुड में वही अभिनेता सबसे ज्यादा कामयाब है जो कमाई के मामले में अपनी फिल्म में करोड़ो का सैकड़ा लगाए. इस लिहाज से बॉलीवुड के चुलबुल पांडे सलमान खान सब पर भारी हैं. आज की बात की जाए तो सलमान बॉलीबुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी अब तक सबसे ज्यादा छ्ह फिल्में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी हैं, तो क्या मान लिया जाए कि सलमान खान ही बॉलीवुड के दबंग हैं, पर ऐसा नहीं है.


एक वेबसाइट के मुताबिक शाहरुख खान अभी भी बॉलीवुड के किंग खान हैं. वेबसाइट ने खुद का एक ‘बॉक्स ऑफिस पावर इंडेक्स’ तैयार किया है. इस इंडेक्स में शाहरुख खान सबसे ऊपर हैं. उनके बाद क्रमश: सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर हैं.


Read: बेड़ियों में जकड़ कर क्यों पागलखाने पहुंचा दिया गया था इस अभिनेत्री को?


stars

कैसे बनता है बॉक्स ऑफिस पावर इंडेक्स

1. प्रत्येक 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म को 100 पावर पॉइंट. इस लिहाज से जितनी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए कमाए हैं उसे सौ से गुणा कर देना.


2. प्रत्येक 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म को 200 पावर पॉइंट. इस लिहाज से जितनी फिल्मों ने 200 करोड़ रुपए कमाए हैं उसे दो सौ से गुणा कर देना.


3. विदेशों में प्रदर्शित 10 बेहतरीन फिल्मों में प्रत्येक फिल्म को 50 पॉइंट.


4. सभी पावर पॉइंट को जोड़कर कुल बॉक्स ऑफिस पावर इंडेक्स निकाला जाएगा.


बॉक्स ऑफिस पावर इंडेक्स पोजिशन अभिनेताओं के नाम 100 करोड कमाने वाली फिल्मों की संख्या प्रत्येक फिल्म को  100 पावर पॉइंट200 करोड कमाने वाली फिल्मों की संख्याप्रत्येक फिल्म को  200 पावर पॉइंटविदेशों में भेजे गए 10 बेहतरीन फिल्मों की संख्या विदेशों में भेजे गए प्रत्येक फिल्मों को 50 पॉइंटकुल बॉक्स ऑफिस पावर इंडेक्स
1शाहरुख खान 330012006300800
2सलमान खान 660000150650
3आमिर खान 110024002100600
4अजय देवगन44000000400
5ऋतिक रोशन 1100120000300
6रणबीर कपूर220000150250

इस इंडेक्स की मानें तो शाहरुख खान की कामयाबी के पीछे उनका विदेशों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होना है. वह बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें एशिया, यूरोप और अमरीका में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. शाहरुख की फिल्मों में अकसर देखा गया है कि जो फिल्में भारत में नहीं चलतीं वह विदेशों में अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं.


अगर आप अटल की इस कला को जानेंगे तो नरेंद्र मोदी को भूल जाएंगे


shahrukh khan

यह तो बात हुई ‘बॉक्स ऑफिस पावर इंडेक्स’ की. अगर बॉलीवुड में सफलता के अन्य पहलुओं की बात की जाए तो वहां भी शाहरुख अन्य सफल अभिनेताओं से कहीं ना कहीं ज्यादा फिट दिखाई देते हैं.


स्टेज पर लाइव परफॉर्म करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, जबकि बेबाक और बिंदास तरीके से शाहरुख स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते हैं. वह भारत के क्या दुनिया के बेस्ट ‘प्रोग्राम होस्ट’ माने गए हैं. कहा जाता है कि जिस अवार्ड शो में शाहरुख हों वह अवार्ड शो ऊबाऊ हो ही नहीं सकता.

SRK-King

एक प्रतिभाशाली अभिनेता होने के साथ-साथ शाहरुख की अपनी एक ब्रांड इमेज भी है. शाहरुख हमेशा से ही बाजार की पहली पसंद रहे हैं. कंपनियां उन्हें अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाने के लिए उतारू रहती हैं.


शाहरुख की लोकप्रियता की एक वजह और भी है, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर. किस समय क्या बोलना है, सामने वाले के सवाल पर किस तरह का रिएक्ट करना है यह शाहरुख से भला और कौन जान सकता है. शाहरुख ने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी कमाया है उसमें किसी गॉडफादर का हाथ नहीं है बल्कि अपनी मेहनत और काबीलियत से ही आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.


Read more:

शाहरुख खान की पांच दमदार फिल्में

शाहरुख खान की सफलता उनकी खुद की देन नहीं है !

एक था ‘बिगड़ैल’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh