Menu
blogid : 319 postid : 1396101

मैक्स चैनल पर क्यों आती है बार-बार ‘सूर्यवंशम’, हंसी-मजाक से अलग अब असली वजह जान लीजिए

राजनीतिक हो या आम जिंदगी से जुड़ी हुई कोई बात, सोशल मीडिया यूजर्स का मीम बनाना एक ट्रेंड बन गया है। सोशल मीडिया के जमाने में किसी भी खबर को वायरल होते हुए वक्त नहीं लगता, अगर आप भी सोशल मीडिया के रेग्युलर यूजर हैं, तो आपने ‘सूर्यवंशम’ फिल्म पर बने मीम जरूर देखें होंगे,
दरअसल, ‘सूर्यवंशम’ बार-बार सेट मैक्स चैनल पर आती है, इस वजह से इस फिल्म के किरदारों की तस्वीरे लगाकर यूजर्स मीम या जोक्स बनाते हैं। हंसी-मजाक की इन बातों से अलग हटकर क्या आप जानते हैं कि इस चैनल पर सूर्यवंशम बार-बार क्यों आती है- आइए हम आपको बताते हैं असली वजह-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal6 Jun, 2019

 

‘सूर्यवंशम’ ने दिलाई मैक्स को टीआरपी
यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी और उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि फिल्म और चैनल दोनों एक ही साल में आए थे। फिल्म 21 मई 1999 में रिलीज हुई थी जबकि चैनल दिसम्बर 1999 में लॉन्च हुआ था। इसके अलावा सबसे पहले फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर मैक्स पर ही हुआ था। उस दौरान फिल्म को देखने के लिए ज्यादातर लोगों ने मैक्स चैनल ट्यून किया था। पहली बार फिल्म की बदौलत चैनल की टीआरपी बहुत ज्यादा थी। तभी से इस फिल्म को मैक्स पर सबसे ज्यादा दिखाया जाता है। अपने उन दिनों को याद करने के लिए। हालांकि, अब चैनल काफी पॉपुलर हो चुका है।

 

 

अमिताभ के किरदार ‘हीरा ठाकुर’ पर बन चुके हैं कई मीम
फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था। अमिताभ को फिल्म के लिए कई से भी नवाजा जा चुका है। बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म में अमिताभ की मां और पत्नी की आवाज की डबिंग अभिनेत्री रेखा ने की है। उम्मीद है ये खबर पढ़ने के बाद आपको अब ये सवाल परेशान नहीं करेगा।..Next

 

Read More :

जया बच्चन और अमिताभ को 24 घंटे के अंदर इस वजह से करनी पड़ी थी शादी, 15 साल की उम्र में शुरू किया था कॅरियर

सलमान खान की दबंग-3 में नहीं दिखेंगी मलाइका अरोड़ा, फिल्म के बारे में जानें 5 दिलचस्प बातें

हिन्दी सिनेमा की पहली ‘किसिंग क्वीन’ थीं देविका रानी, फल बेचा करते थे दिलीप कुमार उन्हें बना दिया स्टार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh