Menu
blogid : 319 postid : 1729

फिल्में देखने का नया अड्डा

अब तक हिन्दी फिल्में देखने के लिए या तो आपको टीवी पर घंटों देने पड़ते थे या फिर सिनेमाहॉल में जाना पड़ता था लेकिन इंटरनेट की इस मायावी दुनिया में जहां नामुमकिन भी मुमकिन होता है, वहां अब आपको यह भी सहूलियत होगी कि आप कहीं से भी कोई भी फिल्म देख सकें और वह भी फ्री में. अब आपको फिल्में देखने के लिए ना ही अपना दिन बर्बाद करना होगा ना ही पैसे बस जो भी फिल्म देखनी है उसे मजे से इंटरनेट पर ही देख सकते हैं.


youtube-boxofficeऑनलाइन वीडियो शेयरिंग साइट यू ट्यूब पर हर महीने बालिवुड की हिट फिल्में फ्री दिखाई जाएंगी. और सिर्फ नई फिल्में ही नहीं बल्कि पुरानी फिल्में भी दर्शक देख सकेंगे. आज हर आदमी अपनी दुनिया में बहुत व्यस्त है ऐसे में कई बार हमारा मन करता है कि हम अपनी मनपसंद फिल्में देख मन हल्का करें लेकिन केबल टीवी वाले यह सुविधा तो देते नहीं. ऐसे में यू ट्यूब की यह सुविधा लोगों को बहुत पसंद आ रही है.


यू ट्यूब बॉक्स ऑफिस (YouTube Boxoffice) के नाम से बनी इस वेबसाइट पर आपको हिंदी की अधिकतर फिल्में देखने को मिलेंगी. वैसे भी दुनिया में यू ट्यूब से बेहतर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट कोई दूसरी नहीं मानी जाती और इसके नए अवतार ने इसे भारत में अत्यधिक प्रसिद्ध कर दिया है. यू ट्यूब बॉक्स ऑफिस भारत में भी लोकप्रिय हो चुका है.


हालांकि इंटरनेट पर याहू की मूवी प्लेक्स (movieplex) भी है लेकिन जो प्रसिद्धि और कामयाबी यू ट्यूब को मिल रही है वह याहू को नहीं मिल रही. यू ट्यूब पर कई ऐसी सुविधाएं हैं जो आपको याहू की मूवी वेबसाइट पर नहीं मिलते जैसे इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार वीडियो क्वालिटी चुन सकने की आजादी आदि. हालांकि यू ट्यूब पर फिल्में देखते समय आपको हर दस-पन्द्रह मिनट बाद विज्ञापन देखने को मिलते हैं जिसे आप स्किप भी नहीं कर सकते.


तो आपको कैसा लगा इंटरनेट पर फिल्में देखने का यह नया अड्डा बताइएगा जरूर.


यू ट्यूब पर फिल्में देखने के लिए निम्न वेबसाइट पर क्लिक करें

http://youtube.com/boxoffice

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh