Menu
blogid : 319 postid : 1395817

24 घंटे में इस गाने को मिले 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज, गंगनाम स्टाइल का तोड़ा रिकॉर्ड

सोशल मीडिया के इस दौर में किसी भी अच्छी-बुरी चीज का आम लोगों से छुपे रहना बहुत मुश्किल है। जैसे पहले अपन कोई गाना रिलीज करने के लिए म्यूजिक कंपनी के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब यूट्यूब ने आपका काम आसान कर दिया है, अगर आप में हुनर है तो आप अपने दोस्तों की मदद से अपना म्यूजिक एलबम आसानी से रिलीज कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आज हमारे सामने कितने ही कामयाब यूट्यूबर है। यूट्यूब पर एक ऐसे ही गाने की धूम मची हुई है। इस गाने ने गंगनाम स्टाइल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal22 Apr, 2019

 

 

24 घंटे में 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल करने वाला बैंड
दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड ‘ब्लैकपिंक’ सबसे कम वक़्त में यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज़ हासिल करने वाला बैंड बन गया है। इस बैंड ने गैंगनम स्टाइल से चर्चा में आए कोरियाई पॉप स्टार ‘साई’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। ब्लैकपिंक के ‘किल दिस लव’ गाने ने ये रिकॉर्ड कायम करने में दो दिन और 14 घंटे का वक़्त लिया है। महज 24 घंटे में इस गाने को 56।7 मिलियन बार देखा गया। इस गाने ने एक दिन में सबसे ज्य़ादा बार देखे जाने वाले अरियाना ग्रांदे के ‘थैक्यू’ गाने का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2018 में आया इस बैंड का गाना ‘डू-डू-डू-डू’ दक्षिण कोरिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला गाना बन गया था।

 

 

24 घंटों के भीतर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले गाने
ब्लैकपिंक-किल दिस लव, 56.7 मिलियन व्यूज
अरियाना ग्रांदे- थैक्यू, नेक्स्ट 55.4 मिलियन व्यूज
बीटीएस- आइडल, 45.9 मिलियन व्यूज
टेलर स्विफ़्ट- लुक व्हाट यू मेड मी डू, 43.2 मिलियन व्यूज
एमिनेम-किलशॉट , 38.1 मिलियन व्यूज
साल 2016 में बना ब्लैकपिंक बैंड एक महिला बैंड है। जिसकी सदस्य जिसू, जेनी, रोज और लीसा हैं। इस बैंड ने सितंबर 2016 में स्क्वायर वन नाम का अपना पहला एल्बम जारी किया था। इस एल्बम को कोरिया में काफी पसंद किया गया था।…Next

 

 

Read More :

16 साल की उम्र में पूनम ढिल्लन ने जीता था ‘मिस इंडिया’ का खिताब, बिग बॉस में भी की थी एंट्री

कभी आर्दश बहू के तौर पर स्मृति ईरानी ने बनाई थी अपनी पहचान, आज है लोकप्रिय नेता

बंगाली फिल्म से रानी मुखर्जी ने किया था डेब्यू, अभिषेक बच्चन के साथ था अफेयर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh