Menu
blogid : 319 postid : 152

आईफा 2010 : ग्लैमर की चमक, क्रिकेट का तड़का और थ्री इडियट्स की धूम


आईफा 2010, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में  5 जून तक चला. इस दौरान पूरा कोलंबो शहर मानो बॉलिवुड के रंग में रंग गया हो. फैशन की चमक, ग्लैमर की धमक और क्रिकेट के तड़के ने ऐसा शमां बांधा की सब देखते ही रह गए. 11 वें आईफा अवार्ड की घोषणा शनिवार रात की गई.

[videofile]http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/1482104280682010132147.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=5156′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]

क्रिकेट के साथ बॉलिवुड की नेक चाहत

आईफा 2010 में इस बार एक चैरिटी कार्यक्रम रखा गया था जिसके अंतर्गत बॉलिवुड के सितारों ने श्रीलंकाई क्रिकेटरों के साथ मैच खेल कर श्रीलंका में युद्ध से प्रभावित लोगों के लिए चंदा इकठ्ठा किया. यहां तीन टीमें बांटी गई थीं जिसमें से एक के कप्तान सुनील शेट्टी दूसरे के संगकारा और तीसरी टीम के कप्तान थे रीतिक रोशन.

संगकारा की टीम  ने पहले मैच में सुनील शेट्टी के नेतृत्व वाली सुनील शेट्टी एकादश को 141 रन से मात दी. दूसरे मैच में फिर संगकारा की टीम ने रितिक रोशन एकादश पर जीत दर्ज की. संगकारा की टीम ऑस्कर आईफा चैलेंज फाउंडेशन कप की विजेता हुई जबकि रितिक की टीम उप विजेता रही. संगकारा मैन ऑफ द मैच जबकि सुनील शेट्टी ने सेलीब्रिटी मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल किया.

अमिताभ की जगह लेना मुश्किल ही नही नामुमकिन

जी हां, चाहे लोग कुछ भी कहें लेकिन जिस तरह से अमिताभ ने आईफा के लिए प्रमोशन और प्रदर्शन किए ऐसा लगता है अब वह आईफा के सिंबल बन चुके हैं. इस साल अमिताभ आईफा से दूर रहे, ऐसे में उनकी जगह संभाली सलमान खान ने और उन्होंने अपनी  तरफ से भरपूर कोशिश की. और वैसे भी कहा जाता है कि सलमान जब कोई काम दिल से करते हैं तो उनकी लगन देखने लायक होती है लेकिन इन सब के बावजूद शहंशाह की कमी पूरी न हो सकी.

अवार्ड्स: किसको क्या मिला

इस साल थ्री इडियट्स ने इतिहास ही रच दिया. पहले इस फिल्म को तकनीकी और कला के कुल 14 श्रेणियों में रखा गया जिसमें से इस फिल्म ने 11 में जीत हासिल की. यानी आमिर की इडियट अदा सबको भा गई. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया साथ ही इसके निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को सर्वश्रेष्ट निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

बेहतरीन अदाकार का खिताब अमिताभ बच्चन के नाम रहा. उन्हें फिल्म “पा” के मुश्किल रोल के लिए यह पुरस्कार दिया गया. उम्र के इस दौर में भी उनके अभिनय का कोई मेल नहीं.

बेहतरीन अदाकारा यानी बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड इस वर्ष संयुक्त रुप से करीना कपूर और विद्या बालन को मिला.

शर्मन जोशी को सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया. इसी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिव्या दत्ता को मिला.

संजय दत्त को सर्वश्रेष्‍ठ हास्य अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया.

3 इडियट्स’ के लिए बोमन ईरानी को ‘नकारात्‍मक चरित्र में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनय’ का पुरस्कार  मिला.

सर्वश्रेष्‍ठ संगीतकार का अवार्ड प्रीतम को फिल्‍म ‘लव आज कल’ के लिए जबकि सर्वश्रेष्‍ठ गीतकार का अवार्ड ‘3 इडियट्स’ के लिए स्‍वानंद किरकिरे को दिया गया.

सर्वश्रेष्‍ठ महिला गायक का पुरस्‍कार कविता सेठ को ‘वेक अप सिड’ के गाने ‘इकतारा बोले’ और सर्वश्रेष्‍ठ पुरुष गायक का अवार्ड शान को ‘3 इडियट्स’ के गाने ‘बहती हवा सा था वो’ के लिए मिला. कमीने  के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्शन पुरस्कार श्याम कौशल को जबकि फ़िल्म ‘पा’ के लिए बेस्ट मेकअप अवार्ड क्रिस्टियन टिन्सले और डोमिनी टिल को मिला.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh