Menu
blogid : 319 postid : 173

कवरगर्ल की कशिश

Jagran Cinema हिंदी फिल्मों में तीन दशक पूर्व ग्लैमर की नई परिभाषा रचने वाली जीनत अमान ने लंबे अर्से बाद एक मैग्जीन के कवर की शोभा बढ़ायी। 58 वर्षीया जीनत लाइफस्टाइल मैग्जीन गुड हाउसकीपिंग के मार्च अंक की कवरगर्ल बनीं। अपने जमाने में फैशन और फिल्म से जुड़ी लगभग हर मैग्जीन के कवर की शोभा बढ़ाने वाली जीनत ने इस उम्र में कवरगर्ल बनकर उन हीरोइनों को टक्कर दी, जिनके लिए मैग्जीन की कवरगर्ल बनना प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। आज करीना कपूर से सोनम कपूर तक और कट्रीना कैफ से अमृता राव तक सभी हीरोइनें किसी-न-किसी मैग्जीन के कवर की शोभा बढ़ाने के लिए बेचैन हैं। उन्हें तो बस मौके की तलाश रहती है।

 

2प्रतिष्ठा का विषय

 

सोनम कपूर ट्विटर अकाउंट पर फिल्मों का जिक्र करें या ना करें, यह जरूर बताती हैं कि इस महीने वे किस मैग्जीन की कवरगर्ल बनी हैं? मैग्जीन के कवर के लिए होने वाले फोटोशूट में उन्होंने कौन से कपड़े पहने हैं? उन कपड़ों के डिजाइनर कौन हैं? सोनम को मौजूदा दौर की परफेक्ट कवरगर्ल का खिताब देते हुए मशहूर मैग्जीन वोग की फैशन डायरेक्टर अनाहिता श्रॉफ अदजानिया कहती हैं, सोनम को फैशन की अच्छी समझ है। स्टाइल सेंस की वजह से ही वे इन दिनों फेवरेट कवरगर्ल बनी हुई हैं। डिजाइनर अनुराधा वकील के अनुसार, सोनम के पास फैब्यूलस बॉडी है इसलिए वे किसी भी पोशाक में अच्छी और एट्रेक्टिव लगती है। सोनम में फ्रेशनेस और और स्पांटेनियटी है जो रिफ्रेशिंग है।

 

दरअसल, हिंदी फिल्मों की हीरोइनों में कवरगर्ल बनने के उत्साह को बढ़ाया करीना कपूर ने। कम्बख्त इश्क की शूटिंग के समय करीना अपने ग्लैमरस लुक को चर्चा में रखने के लिए किसी-न-किसी मैग्जीन के कवर की शोभा बनती थीं। ग्लैमर, फैशन और फिल्म जगत से जुड़ी लगभग हर मैग्जीन के कवर पर करीना को देखकर प्रतिद्वंद्वी हीरोइनों का चौकन्ना होना लाजिमी था। फिर तो, कट्रीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा और अमृता राव से लेकर शिल्पा शेट्टी, सभी हीरोइनों ने कमर कस ली। परिणाम यह हुआ कि अभी तक ग्लैमर और फैशन मैग्जीन के कवर की शोभा बढ़ाने वाली मॉडल्स को हाशिए पर आना पड़ा। अब तो हीरोइनों के लिए कवरगर्ल बनना प्रतिष्ठा का विषय और सफलता की गारंटी बन गया है।

 

1फायदे का सौदा

 

किसी नामी मैग्जीन की कवरगर्ल बनना हीरोइनों के लिए फायदे का सौदा होता है। मुफ्त में पब्लिसिटी मिलती है और साथ ही निर्माता-निर्देशकों के जेहन में उनकी ग्लैमरस यादें ताजा हो जाती हैं। पिछले दिनों की ही बात है, पुरूषों की एक मशहूर मैग्जीन के कवर पर एक महिला मॉडल के साथ आपत्तिजनक तस्वीर के कारण नीतू चंद्रा ने रातोंरात सुर्खियां पा लीं। दूसरी तरफ सीधी-सादी हीरोइन की छवि वाली सोहा अली खान ने मैक्सिम की कवरगर्ल बनने के लिए अल्ट्राग्लैमरस तस्वीरें खिंचवायी, जिससे हर ओर बस उनकी ही चर्चा होने लगी। जब सोहा से इस संदर्भ में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैक्सिम फन मैग्जीन है और उसके कवर पेज के लिए मैंने जो फोटोशूट किया था, उसके विषय में मैं इतना ही कह सकती हूँ कि वह एक फन फोटोशूट से बढ़कर कुछ नहीं था। मैं चाहती थी कि अपनी इमेज के साथ कुछ प्रयोग करूं और वही मैंने उस फोटोशूट में किया था। यही नहीं, अमृता राव जैसी हीरोइनें भी मैग्जीन के कवर के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाकर खुद को दर्शकों की नजर में बनाए रखना चाहती हैं।

 

5लगी रहती है होड़

 

जिस तरह हीरोइनों में नंबर वन बनने की रेस लगी हुई है, उसी तरह नंबर वन कवरगर्ल बनने के लिए भी सभी हीरोइनें जुगाड़ लगाने में व्यस्त रहती हैं। जिन हीरोइनों के बीच कवरगर्ल बनने की होड़ लगी हुई है उनमें करीना कपूर, कट्रीना कैफ, दीपिका पादुकोन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर उल्लेखनीय हैं।

नंबर वन कवरगर्ल की पोजीशन के लिए करीना कपूर और कट्रीना कैफ में कड़ी टक्कर है।

 

2663,xcitefun-kareena-kapoor-cover-vogueफैक्ट फटाफट

 

मशहूर फैशन मैग्जीन वोग के भारत आगमन के बाद हीरोइनों के बीच कवरगर्ल बनने के ट्रेंड ने जोर पकड़ा।

 

ऐश्वर्या राय बच्चन कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की फैशन मैग्जीनों के कवर के साथ साथ टाइम मैग्जीन के आवरणपृष्ठ की शोभा बढ़ा चुकी हैं।

 

प्रियंका चोपड़ा ने वोग मैग्जीन के कवरशूट के लिए अपने लंबे बालों को त्याग कर ब्लंट हेयर कट अपनाया।

 

मैग्जीन के कवर के लिए हीरोइनों की आकर्षक तस्वीरों को कैमरे में कैद करने की जिम्मेदारी निभाने वाले उल्लेखनीय फोटोग्राफर हैं- प्रसाद नायक, अविनाश गोवारिकर, विक्त्रम बावा, जतिन कंपानी और अतुल कसबेकर।

Source: Jagran Yahoo

Tags:                  

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh