Menu
blogid : 319 postid : 3336

कुछ यूं बीती पहली रात

Sanjay Dutt Jail News:जय दत्त जेल खबर

जिंदगी में हर रात एक जैसी नहीं होती है…कुछ रात ऐसी होती हैं जो पूरी जिंदगी यादों में बस जाती हैं. बॉलीवुड के संजू बाबा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त, बहन प्रिया दत्त, निर्माता महेश भट्ट समेत करीबी दोस्तों के साथ 16 मई को मुंबई के टाडा कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया.

Read: Sanjay Dutt In Jail


Sanjay Dutt Latest News In Hindi: संजय दत्त जेल खबर

sanjay dutt with policeसंजय दत्त के सरेंडर करने के बाद लगभग सात घंटे उन्होंने कोर्ट रूम में बिताए उसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल ले जाया गया जहां उन्होंने अपनी जेल की पहली रात काटी. संजय दत्त को टाडा कोर्ट से आर्थर रोड जेल पुलिस वैन में सुरक्षा की दृष्टि से परदे लगाकर ले जाया गया था जैसे किसी खूंखार आतंकी को ले जाया जाता है. साल 2007 में भी संजय आर्थर रोड जेल में कई रातें काट चुके हैं लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाने के बाद संजय दत्त की इस जेल में पहली रात थी. जेल प्रशासन ने जब संजय दत्त के बैग की जांच-पड़ताल की तो उस बैग में तीन किताबें, टूथ ब्रश, पेस्ट, एक ट्राउजर, एक शर्ट, एक टी-शर्ट और उनकी रोज की दवाएं थीं. बैग चेक करने के बाद संजय दत्त को बैरेक नंबर 12 में भेज दिया गया. बैरेक नंबर 12 में संजू बाबा पूरी रात अकेले ही रहे. जेल पहुंचते ही संजय दत्त ने कहा कि वो बहुत थक गए हैं और बस आराम करना चाहते हैं. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, उनके लिए घर से ही खाना बनकर आया था पर उन्हें सिर्फ एक महीने तक घर का खाना मिल सकता है.

Read: इश्क इतना कमजोर नहीं जो याद ना आए !


Sanjay Dutt Latest News

आज 17 मई, 2013 को संजू बाबा को मुंबई के आर्थर रोड जेल से पुणे की यारवदा जेल ले जाया जाएगा और उनकी मांग पर टाडा कोर्ट के विशेष जज जीए सानप ने उन्हें अपने साथ घर का गद्दा, तकिया, हनुमान चालीसा, रामायण, भगवद्गीता, टूथपेस्ट, शैम्पू, हवाई चप्पल, कुर्ता-पायजामा, मच्छरों को दूर रखनेवाली अगरबत्ती और एक पंखा ले जाने की अनुमति दे दी है. घर का खाना फिलहाल उन्हें एक महीने तक ही मिलेगा और इसके बाद जेल प्रशासन तय करेगा कि घर का खाना उन्हें दिया जाएगा या नहीं लेकिन संजय दत्त की ई-सिगरेट जेल में साथ ले जाने की मांग को यह कहते हुए कोर्ट ने ठुकरा दिया हैं कि जेल में कम से कम सिगरेट पीने की आदत छोड़ देनी चाहिए.

Read: पति से तलाक लेकर ड्रग तस्कर प्रेमी बनाया !!


Tags: Sanjay Dutt News, Sanjay Dutt Jail, Sanjay Dutt Jail News, Sanjay Dutt Latest News, Sanjay Dutt Latest News In Hindi, संजय दत्त, संजय दत्त खबर, संजय दत्त जेल, संजय दत्त जेल खबर,  संजय दत्त जेल पहली रात




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh