Menu
blogid : 319 postid : 3037

क्या फिर से जिंदा हो जाएंगे ‘किशोर दा’ !!

kishore daआज भी ‘किशोर दा’ (Kishore Da)के हजारों दीवाने हैं. सोचिए जरा उन दीवानों का क्या हाल होगा जब उन्हें पता चलेगा कि ‘किशोर दा’ फिर से एक बार जिंदा हो रहे हैं. ‘किशोर दा’ (Kishore Da)के फिर से जिंदा होने का अर्थ यह है कि फिर से एक बार बॉलीवुड में ‘किशोर दा’ का नाम सुनाई देगा. ‘किशोर दा’(Kishore Da) के गानों को आज भी लोग गुनगुनाना पसंद करते हैं. आखिरकार ऐसा हो भी क्यों ना जब ‘किशोर दा’ के गानों में वो सभी जज्बात होते हैं जो लोगों के दिल को हमेशा के लिए छू जाते हैं.

Read:अब शायद यह लौट कर नहीं आएंगे


‘किशोर दा’ (Kishore Da)जैसे व्यक्ति के किरदार को यदि फिल्मी पर्दे पर उतारा जाए तो आज के समय में किसी भी अभिनेता के लिए उस किरदार को निभाना काफी चुनौती पूर्ण होगा पर लगता है कि अभिनेता रणबीर कपूर इस चुनौती को अपनाने के लिए तैयार हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ‘बर्फी’ जैसी फिल्म में अभिनय करके अपने चाहने वालों को इतना यकीन तो दिला चुके हैं कि उनके अभिनय में दम है और शायद यही विश्वास निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu)को भी हो चुका है. रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) बड़े पर्दे पर हिन्दी फिल्मों की एक ऐसी हस्ती का किरदार निभाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी आवाज़ और अपने अभिनय के दम पर न जाने कितने दिलों पर राज किया है. जी हां, रणबीर कपूर हिन्दी फिल्मों के बड़े गायकों में शुमार ‘किशोर कुमार’ का किरदार निभाएंगे. रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की लीड रोल वाली फिल्म ‘बर्फी’ बनाने वाले निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu)महान गायक किशोर कुमार पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें उनकी पहली पसंद रणबीर कपूर हैं पर साथ ही रणबीर कपूर ने इस किरदार को निभाने से पहले अनुराग बसु को यह बात साफ कर दी है कि वो ‘किशोर कुमार’ पर बनने वाली फिल्म में गाना नहीं गाएंगे और इस फिल्म में किशोर कुमार के गाए गाने ही इस्तेमाल किए जाएंगे.

Read: मल्लिका को चाहने वाले उनकी हजारों गलतियां माफ कर देते हैं


ranvir kapoorवैसे रणबीर कपूर ने निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) की चुनौती पर हां तो कर दी है पर रणबीर(Ranbir Kapoor) को ‘किशोर दा’ जैसे महान गायक का किरदार निभाते समय इस बात को ध्यान में रखना होगा कि कहीं भी फिल्म के किसी भी हिस्से में कोई भी ऐसा सीन शूट ना किया जाए जो ‘किशोर दा’ के चाहने वालों की भावनाओं को आघात पहुंचाए. निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) के लिए एक सलाह यह भी है कि ‘किशोर दा’ के ऊपर बनी फिल्म में ‘पल पल दिल के पास’, प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है’, ‘आप की आंखों कुछ’, ‘एक अजनबी हसीना से’ जैसे सुपरहिट गाने किशोर दा’ की आवाज में सुनाए जा सकते हैं जिससे कि बड़े पर्दे पर फिर से एक बार ‘किशोर दा’ को जिंदा देखने आए लोगों को यह फिल्म दिल तक स्पर्श कर सके.

Read: प्यार में कभी भी उन्हें अपनी मंजिल नहीं मिली

एक के साथ दुश्मनी तो दूसरे के साथ दोस्ती

Tags: Ranbir Kapoor, Kishore Kumar, Kishore Da, Kishore Kumar hit songs, Kishre Da style, Ranbir Kapoor style, upcoming movies, upcoming movies of Ranbir Kapoor, Anurag Basu, अनुराग बसु, किशोर दा, रणबीर कपूर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh