Menu
blogid : 319 postid : 3264

जब 13 साल की उम्र में ऐसा किया तो सब हैरान हुए

किसी भी चीज को करने की एक उम्र होती है और यदि आप अपनी उम्र की सीमा लांघ कर कोई भी काम करते हैं तो दुनिया में बदनाम होते हैं या फिर आबाद. कुछ ऐसा ही इस बाला के साथ भी हुआ जब इन्होंने 13 साल की उम्र में ऐसा करके दिखाया जिसे किसी भी अभिनेत्री के लिए करना थोड़ा मुश्किल था. यहां बात हो रही है मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) की. जब शर्मिला 13 साल की थीं तब उस समय मशहूर फिल्मकार सत्यजीत राय की नजर उन पर पड़ी थी जिसके बाद उन्होंने शर्मिला को फिल्म ‘अपूर संसार’ में काम करने का मौका दिया. मात्र 13 साल की उम्र में शर्मिला ने ऐसा अभिनय करके दिखाया जिसे देखने के बाद मशहूर फिल्मकार, अभिनेत्रियां और अभिनेता सभी हैरत में पड़ गए थे. फिल्म ‘अपूर संसार’ में शर्मिला टैगोर का अभिनय देखने के बाद इस बात का अंदाजा लग गया था कि यह अभिनेत्री एक दिन पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित की जाएगी. हाल ही में शर्मिला टैगोर को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. आइए अब जानते हैं शर्मिला टैगोर की निजी जिंदगी और फिल्मी कॅरियर से जुड़ी कुछ खास बातों को:

Read:संजय दत्त के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें


8 दिसंबर साल 1946 को हैदराबाद में एक हिंदू बंगाली परिवार में जन्म लेने वाली शर्मिला टैगोर ने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी. साल 1959 की फिल्म ‘अपूर संसार’ के बाद शर्मिला टैगोर ने बॉलीवुड में भी बांग्ला फिल्मकार शक्ति सामंत की फिल्म ‘कश्मीर की कली’ से कदम रखा और उस फिल्म में उन्होंने अभिनेता शम्मी कपूर के साथ इस कदर रोमांस किया कि शर्मिला का नाम उस समय की रोमांटिक अभिनेत्रियों की लिस्ट में टॉप पर आ गया.


  • शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) के फिल्मी कॅरियर ने उस दिन उड़ान ली जब सिनेमाघरों में फिल्म ‘सावन की घटा’ रिलीज हुई. फिल्म ‘सावन की घटा’ में शर्मिला ने बिकनी पहनी थी और पर्दे पर इस तरह की बिकनी पहनने वाली वो पहली अभिनेत्री बन गईं. उनके चाहने वाले उन्हें सेक्सी एक्ट्रेस के नाम से बुलाने लगे.

  • हिन्दी सिनेमा में शर्मिला(Sharmila Tagore) का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में मशहूर कलाकारों और फिल्मकारों के साथ काम किया है जैसे गुलजार, यश चोपड़ा, ऋषिकेश मुखर्जी, शक्ति सामंत, बासु भट्टाचार्य और अभिनेताओं में संजीव कुमार, धर्मेन्द्र, शम्मी कपूर, राजेश खन्ना और शशि कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम किया है.

Read: दुनिया की सबसे सेक्सी महिला कौन हैं ?


  • कई लोग मानते हैं कि नवाब पटौदी ने ही शर्मिला टैगोर के हुस्न पर फिदा होकर उनसे प्यार का प्रस्ताव रखा होगा लेकिन सच तो यह है कि दोनों के प्यार ने नहीं क्रिकेट ने अपना खेल दिखाया था. नवाब पटौदी को प्यार से लोग टाइगर कहते थे. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई. पहली मुलाकात में शर्मिला टैगोर को पता चला कि टाइगर पटौदी को फिल्मों का शौक नहीं है लेकिन शर्मिला की दिलकश मुस्कुराहट ने उनका दिल जीत लिया. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें होती गईं और कुछ ही दिनों में विश्व विख्यात क्रिकेट खिलाड़ी नवाब मंसूर अली खान शर्मिला के हाथों कैच आउट हो गए. धीरे-धीरे यह अफवाहें उठने लगीं कि आज नहीं तो कल दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे और एक दिन यह अफवाहें सच हो गईं. नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर ने शादी कर ली. शुरुआत में लोगों को यह लगता था कि यह शादी ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाएगी पर किसे पता था कि इन दोनों के प्यार का रिश्ता जिंदगी भर समाप्त नहीं होने वाला था.


  • राजेश खन्ना के साथ शर्मिला की जोड़ी काफी लोकप्रिय हुई. फिल्म आराधना, अमर प्रेम जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम करने के कारण दोनों के बीच कुछ समय के लिए अफेयर भी चला या यह कहें कि यह जोड़ी पर्दे पर रोमांटिक लगती थी इसलिए दर्शकों ने यह सोच लिया कि इन दोनों में रोमांस चल रहा है. फिल्म आराधना की वो फिल्म थी जिसमें शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना के साथ अभिनय कर अपने चाहने वालों को बता दिया था कि वो गंभीर अभिनय भी कर सकती हैं. फिल्म आराधना में शर्मिला टैगोर ने अपने अभिनय से यह दर्शाया था कि बिन ब्याही मां के साथ समाज किस कदर सौतेला व्यवहार करता है.


  • शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) की मशहूर फिल्में हैं साल 1967 में आई ‘एन इवनिंग इन पेरिस’, साल 1966 में आई ‘अनुपमा’, साल 1883 में आई ‘दूसरी दुल्हन’, साल 1971 में आई ‘अमर प्रेम’, साल 1973 में आई ‘दाग’, साल 1971 में आई ‘छोटी बहू’.


Read:कैसे मुझे तुम मिल गई….

डेट कहीं और शादी कहीं और !!


Tags: Sharmila Tagore, Sharmila Tagore affairs, Sharmila Tagore love life, Sharmila Tagore marriage, Sharmila Tagore national award, Sharmila Tagore awards, Sharmila Tagore padma bhushan, Rajesh Khanna and Sharmila Tagore, शर्मिला टैगोर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh