Menu
blogid : 319 postid : 623050

जब प्यार की जंग में खामोशी जीत गई

‘ना तुमने कुछ कहा ना हमने और इस बीच में दूरियां बढ़ती रहीं’. हाल ही में जब अमिताभ बच्चन और रेखा को एक ही फ्लाइट में देखा गया तो इस दौरान इस बात का अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं था कि दोनों के बीच दूरियां किस हद तक बढ़ चुकी हैं. अमिताभ और रेखा एक ही फ्लाइट में थे पर दोनों अलग-अलग बैठे और दोनों में कोई बातचीत भी नहीं हुई.


वास्तव में अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी अब भी पहेली सी लगती है. क्या अमिताभ व रेखा में सचमुच अफेयर था? अमिताभ की मोहब्बत से रेखा को क्या हासिल हुआ? आज अमिताभ तो अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं लेकिन रेखा अभी भी तन्हां हैं जैसे तमाम सवालों के जवाब आज भी खोज पाना मुश्किल ही है.


जीनत और रेखा की कहानी


rekha life storyअमिताभ और रेखा के बीच एक खामोशी सी है जैसे दोनों कुछ बोलना चाहते हों पर खामोशी इन्हें अपनी बात बोलने के लिए शब्द देने की इजाजत ना देती हो. पहली बार अमिताभ और रेखा को एक साथ साल 1976 की फिल्म ‘दो अनजाने’ में देखा गया था. जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई उस वक्त अमिताभ और रेखा एक दूसरे से अनजाने ही थे.

प्यार में मिली हार के कारण रेखा ने शादी की !


उन दिनों हिन्दी सिनेमा में रेखा की पहचान कुछ खास नहीं थी पर अमिताभ का नाम बेहतर अभिनेताओं की सूची में गिना जाता था. रेखा विश्वजीत के साथ किसिंग सीन करने के कारण चर्चाओं में आई थीं. इसके अलावा रेखा का नाम किरन कुमार के साथ जोड़ा जाता था और 1973 में खबर यह भी आई कि रेखा ने अभिनेता विनोद मेहरा से शादी कर ली और उसके बाद उनका तलाक भी हो गया है पर रेखा ने इस बात को कुबूल करने से इंकार कर दिया.


रेखा की निजी जिंदगी में कई बार परेशानियां आईं पर अमिताभ को हमेशा इन सब से दूर ही देखा गया. उस समय के कुछ मशहूर फिल्मी दुनिया के जानकारों का कहना था कि रेखा इंतजार किया करती थीं कि अमिताभ कभी तो कुछ कहेंगे पर उन्होंने ना कभी रेखा की निजी जिंदगी के बारे में कुछ कहा और ना कभी रेखा तथा उनके बीच के रिश्ते को लेकर कुछ कहा.

रेखा की जिंदगी की वो बातें जिससे उनकी दुनिया बदल गई


समय गुजरता गया और अमिताभ, रेखा के बीच की खामोशी ने दूरियों को जन्म दिया. यह दूरियां इस हद तक बढ़ गईं कि इन दोनों ने अपने रास्ते ही अलग कर लिए पर कहते हैं ना कि दो प्यार करने वालों की राहें कभी ना कभी जिंदगी के किसी ना किसी मोड़ पर मिल ही जाती हैं. अमिताभ और रेखा को एक साथ देखने के लिए बॉलीवुड लंबा इंतजार कर रहा है. भले ही इन दोनों की निजी जिंदगी की राहें कभी ना मिलें पर फिल्मी दुनिया में एक साथ नजर आने की उम्मीद आज भी इनके चाहने वालों के दिल में कायम है.


सालों बाद भी यही कहा जाता है कि आज भी रेखा को अमिताभ का इंतजार है पर अमिताभ की खामोशी ने रेखा को चुप रहने के लिए मजबूर कर दिया है. आज रेखा 10 अक्टूबर, 2013 के दिन 59 वर्ष की हो गई हैं पर अब भी यही लगता है कि रेखा अपने दिल का दर्द बयां कर देना चाहती हैं लेकिन किसी की खामोशी उन्हें चुप रहने के लिए मजबूर करती है.


अमिताभ और रेखा को आज भी वो रात याद है

छुप-छुप कर प्यार करना कोई इनसे सीखे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh