Menu
blogid : 319 postid : 143

पारंपरिक स्वागत नृत्य से आईफा का शुभारंभ

iifa 2010कोलंबो। आईफा अवार्ड समारोह का आरंभ पारंपरिक श्रीलंकाई नृत्य से होगा। आईफा की यह परंपरा रही है कि सबसे पहले मेजबान देश की संस्कृति के सम्मान में स्थानीय कलाकारों का नृत्य प्रदर्शन होता है।

 

इस बार श्रीलंका के कुछ मशहूर नर्तक इसमें हिस्सा लेंगे। उनके साथ होंगी हिंदी फिल्मों की श्रीलंकाई स्टार जैक्लीन फर्नाडिस ..जैक्लीन ने इस नृत्य प्रदर्शन के लिए विशेष अभ्यास किया है। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों का नृत्य पारंपरिक नृत्यों की तुलना में आसान होता है और वहां रीटेक की भी सुविधा रहती है। यह तो लाइव होगा, इसलिए मैं थोड़ा घबरायी हुई हूं।

 

जैक्लीन मानती हैं कि कोलंबो में अभी आईफा समारोह का होना खास महत्व रखता है। इससे दुनिया भर में यह संदेश जाएगा कि श्रीलंका में शांति है और यहां के लोग मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हैं। जैक्लीन के मुताबिक श्रीलंका के पारंपरिक नृत्य में शहरी और देहाती नृत्य शैली का फ्यूजन होगा। उसे इस तरीके से पेश किया जाएगा मानो दोनों शैलियों में प्रतियोगिता चल रही हो।

-अजय ब्रह्मात्मज

Source: Jagran Yahoo

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh