Menu
blogid : 319 postid : 3070

रणबीर की बर्फी और विद्या की कहानी ने मारी बाजी

रणबीर कपूर और विद्या बालन के अभिनय को किसी की तारीफ की जरूरत नहीं है. फिल्म बर्फी में रणबीर कपूर का अभिनय देखकर कुछ फिल्म समीक्षकों ने इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि आने वाले समय में सिर्फ रणबीर कपूर का नाम ही सुपर स्टार एक्टर में लिया जाएगा. रविवार की रात मुंबई के यशराज स्टूडियो में हुए फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स ने रणबीर कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार देकर फिल्म समीक्षकों के अंदाजे को यकीन में बदल दिया. फिल्म बर्फी के लिए रणबीर कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.

Read:चित्रांगदा को ही बोल्ड सीन के लिए क्यों चुना ?

ranvir kapoor in barfiबॉलीवुड ने 2012 में बेहतर से बेहतर फिल्में बड़े पर्दे पर दी हैं पर कुछ खास फिल्मों में ही आपसी बहस रही है कि कौन सी फिल्म ज्यादा सुपरहिट है. फिल्म बर्फी और कहानी फिल्म को लेकर आपसी बहस उन दिनों में ही बन गई थी जब एक तरफ फिल्म बर्फी में रणबीर कपूर और कहानी फिल्म में विद्या बालन अभिनय कर रही थीं. रणबीर और विद्या की आपसी बहस इतनी खास नहीं थी जितनी कि प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन की आपसी बहस हैं. 54 फिल्मफेयर अवार्ड्स में जहां एक तरफ प्रियंका चोपड़ा फिल्म बर्फी में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की रेस में शामिल थीं वही दूसरी तरफ विद्या बालन भी फिल्म कहानी में अभिनय के लिए प्रियंका चोपड़ा को रेस में टक्कर दे रही थीं. फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार विद्या बालन के नाम हुआ और यह विद्या बालन का चौथा फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड था.

Read:मैने एक बार करीब से महसूस किया था…..


vidya balanसर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार फ़िल्म कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष को मिला था और उन्होंने इस अवार्ड का श्रेय विद्या बालन को दिया. कहानी फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड तो अपने नाम कर लिया पर सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के पुरस्कार में बर्फी फिल्म से पीछे रह गई. फ़िल्म बर्फी के लिए प्रीतम को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार मिला. फिल्म जब तक है जान बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट रही थी पर फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड में कुछ खास अवार्ड अपने नाम ना कर सकी. फ़िल्म जब तक है जान के लिए गुलज़ार को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला.


फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर कम बजट की फिल्म थी पर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जोरदार धूम मचाई थी. फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड में भी फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर अपने हिस्से में कुछ अवार्ड करने से पीछे नहीं रही. फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के लिए क्रिटिक श्रेणी में इरफ़ान ख़ान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया और इसी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला रिचा चड्ढा को जिन्होंने फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में शानदार अभिनय किया था. फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड की शानदार शाम में भी बॉलीवुड अपने रोमांटिक निर्देशक यश चोपड़ा को नहीं भूला और उन्हें  लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. बॉलीवुड सितारों से सजी फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड की शाम हर बार की तरह बॉलीवुड की हर शाम से अलग थी.

Read:एक गलती ने कराया मल्लिका के ठुमके से महरूम

पुराने प्यार की याद कभी ना कभी तो आती है


Tags:Ranbir Kapoor, vidya balan, filmfare awards 2013, filmfare awards 2012, filmfare awards, barfi movie, kahani movie, gang of wasseypur,  फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स, फ़िल्मफ़ेयर, फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh