Menu
blogid : 319 postid : 3003

सनी और पूनम के चर्चे कहां-कहां नहीं हैं

poonam pandey and bollywoodकुछ चर्चे ऐसे होते हैं जिन्हें हर जगह पढ़ा और सुना जा सकता है. सनी और पूनम के चर्चे भी ऐसे ही हैं जिन्हें हर किसी से सुना जा सकता है. आजकल तो ऐसा समय आ गया है कि किसी फिल्म या प्रोग्राम को हिट कराना हो तो बस सनी और पूनम का नाम ही काफी है. हाल ही में ‘मैकेफी’ की ओर से किए गए एक अध्ययन में ये जानकारी सामने आई थी कि वेब पेज पर सनी लियोन से संबंधित किसी भी तरह की खोज सबसे ज्यादा जोखिम भरी है पर सनी का जादू कुछ ऐसा चला कि सनी 2012 की वो शख्सियत बन गईं जिनका नाम गूगल सर्च इंजन में सबसे ज्यादा सर्च किया गया.


अब पढ़िए कि आपका गूगल देवता क्या कहता है. गूगल ने 2012 के वह आंकड़े पेश किए हैं जिसमें गूगल पर सबसे अधिक खोजे गए व्यक्ति, स्थान, फिल्में, समाचार और पर्यटक स्थलों को शामिल किया गया है. सनी के बाद गूगल पर जिन 10 लोगों के बारे में जानने की ललक लोगों के भीतर सबसे अधिक दिखी उनमें ‘काका’ यानि राजेश खन्ना दूसरे नंबर पर हैं.


sunny leone profileपूनम का नाम भी पीछे नहीं था. टीम इंडिया के लिए सारे कपड़े उतारने और घड़ी-घड़ी अपने भड़काऊ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के लिए मशहूर पूनम पांडेय को भारतीय इंटरनेट सर्फिंग में तीसरा स्थान मिला है जबकि, स्टूडेंट ऑफ द ईयर की हीरोइन और फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट सबसे अधिक खोजे जाने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.


वैसे जो भी हो पर सच तो यह है कि गूगल पर सनी और पूनम को सबसे ज्यादा सर्च किए जाने का मतलब यही है कि उनके चाहने वालों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है.


गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई हैं यह खास हस्तियां

1. सनी लियोनी
2.  राजेश खन्ना
3.  पूनम पांडे
4.  आलिया भट्ट
5.  निर्मल बाबा
6.  शर्लिन चोपड़ा
7.  यश चोपड़ा
8.  सैफ़ अली ख़ान
9.  डायना पेंटी
10. विलासराव देशमुख

Tags: Sunny Leone, Poonam Pandey, Poonam Pandey bollywood film,सनी और पूनम, पूनम पांडेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh