Menu
blogid : 11961 postid : 617139

30 January : बापू के विचार

Famous Quotations
Famous Quotations
  • 77 Posts
  • 3 Comments

First-they-ignore-you-then-they-laugh-at-you-then-they-fight-you-then-you-win.1

-अपने प्रयोजन  में दृढ  विश्वास रखने वाला एक सूक्ष्म शरीर इतिहास के रुख को बदल सकता है.


-हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें. हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें और सब कुछ ठीक हो जायेगा.


-आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी.


-थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है.


-खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं.


-विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है.


-पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.


-जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.


-ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.


-मौन सबसे सशक्त भाषण है. धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी.


-पूर्ण धारणा के साथ बोला गया ” नहीं” सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए “हाँ” से बेहतर है.

गांधी के सपनों का भारत

-विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.

Quotes On Mahatma Gandhi

-क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन हैं.


-अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है जो सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है.


-निरंतर विकास जीवन का नियम है , और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने  के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्थिति में पंहुचा देता है.


-यद्यपि आप अल्पमत में हों , पर सच तो सच है.


-जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुन स कता है. वह सबके भीतर है.


-गर्व लक्ष्य को पाने के लिए किये  गए प्रयत्न में निहित है, ना कि उसे पाने में.


-मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ.


-सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है.वह आत्मनिर्भर है.


-मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है.अहिंसा उसे पाने का साधन.


-मेरा जीवन मेरा सन्देश है.


-जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.

जब महात्मा गांधी के अहिंसावादी होने पर लग गया था प्रश्नचिह्न

-ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो. ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.


-सात घनघोर पाप: काम के बिना धन;अंतरात्मा  के बिना सुख;मानवता के बिना विज्ञान;चरित्र के बिना ज्ञान;सिद्धांत के बिना राजनीति;नैतिकता के बिना व्यापार ;त्याग के बिना पूजा.


-भगवान का कोई धर्म नहीं है.

Bapu Ke Vichar

-मेरी अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता.


-प्रार्थना माँगना नहीं है.यह आत्मा की लालसा है. यह हर रोज अपनी कमजोरियों की स्वीकारोक्ति है. प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना, वचन होते हुए मन ना लगाने से बेहतर है.


-स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना.


-आप आज जो करते हैं उसपर भविष्य निर्भर करता है.


-आप मानवता में विश्वास मत खोइए. मानवता सागर की तरह है; अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो सागर गन्दा नहीं हो जाता.


-हर रात, जब मैं सोने जाता हूँ, मैं मर जाता हूँ. और अगली सुबह , जब मैं उठता हूँ, मेरा पुनर्जन्म होता है.

गांधी ने नहीं हिटलर ने दिलवाई थी भारत को आजादी !!!

-अपने ज्ञान के प्रति ज़रुरत से अधिक यकीन करना मूर्खता है. यह याद दिलाना ठीक होगा कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता है.


-जब भी आपका सामना  किसी विरोधी से हो. उसे प्रेम से जीतें.


-आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते.


-हो सकता है आप कभी ना जान सकें कि आपके काम का क्या परिणाम हुआ, लेकिन यदि आप कुछ करेंगे नहीं तो कोई परिणाम नहीं होगा.


-प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है.


-शांति का कोई रास्ता नहीं है, केवल शांति है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply