Menu
blogid : 2214 postid : 121

[FIFA Football Blog] “किसमें कितना है दम”

FIFA 2010
FIFA 2010
  • 22 Posts
  • 41 Comments

29 जून को खेले गए फीफा विश्व कप के अंतिम मुकाबलों में स्पेन और परागुवे ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. इसके साथ अगले दौर में पहुंचने वाली सभी आठ टीमों का फैसला भी हो गया. विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 32 टीमों में से ब्राज़ील, स्पेन, परागुवे, घाना, जर्मनी, नीदरलैंड, अर्जेंटीना और उरुग्वे वह टीमें हैं जो अब क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

29 जून को खेले गए मैचों का विवरण जानने के लिए देखिए स्लाइड शो:

क्वार्टर फाइनल के मुकाबले

FBL-WC2010-BRA-ARRIVALक्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला होगा सांबा बॉयज और नीदरलैंड के बीच. अपने अंतिम मुकाबले में ब्राज़ील ने दिखा दिया की वह यह कप जीतने आए हैं. ब्राज़ील के सभी खिलाड़ी अपनी ले में दिख राह है और ऐसे हालत में नेदरलैंड के सामने अब तक कि सबसे बड़ी चुनौती है. नेदरलैंड टीम अर्जेन रॉबेन की वापसी से मज़बूत तो हुई है और रॉबेन ने आते ही अपने पहले मुकाबले में गोल कर अपने मनसूबे साबित कर दिए हैं.

क्वार्टर फाइनल के दूसरे मुकाबले में उरग्वे की भिड़ंत अफ़्रीका महाद्वीप की एकमात्र बची टीम घाना से होगी. पिछले मुकाबले में भले ही उरुग्वे ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया परन्तु जीत उनके हाथ लगी. अपने स्टार खिलाड़ी लुइस सुरेज और डीएगो फोरलैन की बदौलत उरुग्वे अगले दौर में जाने के लिए घाना के सामने मज़बूत चुनौती पेश करेगा. घाना को हराने के लिए उरुग्वे को रक्षात्मक फुटबॉल छोड़ आक्रामक नीति अपनानी होगी. वहीं अगर घाना को जीतना है तो उसे डी में असामोह ग्या न को ज़्यादा से ज़्यादा गेंद खिलानी होगी. शानदार फार्म में चल रहा घाना का यह स्ट्राइकर अकेले दम पर विपक्षियों की रक्षापंक्ति को भेदने का माद्दा रखता है.

FBL-WC2010-ARG-TRAININGतीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में तीन बार की विश्व कप विजेता जर्मनी का मुकाबला माराडोना के खिलाड़ियों से होगा. मैच बहुत रोचक होने की सम्भावना है. अर्जेंटीना को अब तक इस विश्व कप की सबसे अच्छी टीम कहा जा सकता हैं. अर्जेंटीना ने अभी तक खेले अपने सभी मैच जीते हैं. अर्जेंटीना के कोच माराडोना का मानना है कि उनके पास अब दो नहीं छः स्ट्राइकर है और उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी गोल करने की क्षमता रखता है. विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी अर्जेंटीना के मैसी ने भले ही इस विश्व कप में एक भी गोल नहीं किया है परन्तु अर्जेंटीना के द्वारा किए गए अधिकतर गोलो में उनका हाथ रहा है. पिछले मैच में इंग्लैंड की चुनौती को ध्वस्त करने वाली जर्मनी टीम मैच में मिली जीत से आत्मविश्वास से भरी है. जर्मनी ने जिस तरह से इंग्लैंड को हराया था उसे देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे अब विश्व कप से बाहर जाने की बारी अर्जेंटीना की है. काउंटर अटैक के बादशाह जर्मनी की टीम ने इंग्लैंड को हरा कर एक बार फिर साबित कर दिया कि भले ही उनकी टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हो लेकिन जर्मनी को हराना बहुत कठिन है. वहीं शायद विश्व कप में यह अर्जेंटीना का अब तक का सबसे कठिन मुकाबला होगा. एक बात जो देखने लायक होगी वह यह है कि कैसे अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति क्लोस और पोडोल्कीलायक को रोकती है.

South Africa Soccer WCup Spain Portugalक्वार्टर फाइनल का अंतिम मुकाबला होगा परागुवे और स्पेन के बीच. परागुवे का विश्व कप में यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है और जापान के खिलाफ़ पेनाल्टी शूट आउट जीत उन्होंने साबित कर दिया कि इस दक्षिण अमेरिकी टीम का इरादा कुछ हासिल करने का है. रोक्यूम सांता क्रूज और नेल्सन वैल्देज स्पेन की रक्षापंक्ति के लिए सरदर्द बन सकते हैं. अगर हम स्पेन की बात करें तो पेपर पर स्पेन सबसे मज़बूत टीम है. स्विट्ज़रलैंड से मिली हार के बाद स्पेन ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं. स्पेन के डेविड विला का प्रदर्शन देख ऐसा लगता है कि वह अकेले ही टीम को जीत दिलाने के लिए काफ़ी हैं वही अगर डेविड विला के साथ फर्नांडो टोरेस का जादू चल गया तो सेमीफाइनल में स्पेन का जाना तय है.

विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सभी टीमों के सफ़र का आकलन करें तो शायद स्पेन, ब्राज़ील, अर्जेंटीना और उरुग्वे का सेमीफाइनल में जाना अधिक प्रबल है परन्तु यह फुटबॉल है कोई टेलीविजन सीरियल नहीं.

Now in FIFA World Cup 2010 only 8 football teams are left that will battle it out with each other to make to the FIFA World Cup Semi Final. Brazil vs Netherland and Argentina vs Germany are the two football matches that will display the highest degree of fan followers and soccer supporters. Ghana the only African football team left in the Football World Cup at has been hosted in South Africa will be cheered by most of the African Football supporter but to make it to the World Cup Football Semi Finals they have to beat Diego Forlan Uruguay. Spain riding high with the performance of David Villa and Xavi Hernandez the strongest football team on papers will face Paraguay in the quarter final of the Football World Cup and this time Spain doesn’t want any upset to be created.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh