Menu
blogid : 2214 postid : 104

उलट-फेर से भरा पहला दौर

FIFA 2010
FIFA 2010
  • 22 Posts
  • 41 Comments

2010 फीफा विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले चरण के मुकाबलों में बहुत से उलटफेर हुए. जहाँ ख़िताब के प्रबल दावेदार फ्रांस को पहले दौर में ही बोरियाबिस्तर बांध घर वापस लौटना पड़ा वहीं 2008 यूरो कप विजेता स्पेन को अपने पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा.

अभी तक हुए मुक़ाबलों से यही पता चलता है कि कोई भी टीम किसी से कम नहीं है भले ही फीफा विश्व रैंकिंग में उनका नंबर कोई सा भी हो. उत्तर कोरिया ने ब्राज़ील को जीत के लिए बहुत तरसाया वहीं अमेरिका ने जैसे आखिरी समय में वापसी की लत लगा ली है. लेकिन इन सबके बीच जो सबसे बड़ा उलटफेर हुआ वह था विश्व विजेता इटली का पहले दौर में विश्व कप से बाहर होना.

इटली का आखिरी मैच स्लोवाकिया से हुआ. अगले दौर में इटली को जगह बनाने के लिए केवल मैच को बराबरी पर छोड़ना था परन्तु स्लोबवाकिया के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर इटली को हरा दिया और अगले दौर में जगह बना ली.
मैच का विवरण जानने के लिए देखिए स्लाइड शो [videofile]http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/0845598850625201019844.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=5402′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh