Menu
blogid : 2214 postid : 115

सांबा बॉयज और नीदरलैंड ने दिखाया अपना रंग

FIFA 2010
FIFA 2010
  • 22 Posts
  • 41 Comments

ब्राजीलियाई कोच डूंगा के अनुसार उनकी टीम का मुख्य मकसद विश्व कप विजेता बनना है नाकि सुंदर खेल खेलना. 2010 फीफा विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के द्वितीय चरण के मुकाबले में ब्राज़ील ने चिली को आसानी से 0 के मुकाबले 3 गोल से हरा कर अगले दौर में जगह बना ली है जहाँ उनका मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा. अभी तक ब्राज़ील ने इस मैच से पहले लीग चरण में तीन मैच खेले थे जिसमें उन्हें दो में जीत मिली थी और एक मुकाबला ड्रा खत्म हुआ था. परन्तु इन सभी मैचों में ब्राज़ील का प्रदर्शन औसतन रहा था जिस कारण यह कयास लगाया गया कि यह मैच रोमांचक होगा.

FBL-WC2010-MATCH54-BRA-CHIशुरुआती क्षणों में चिली ने हमले किए लेकिन जब ब्राज़ील ने अपना खेल खेलना शुरू किया तो अंत तक चिली के खिलाड़ी बाल के पीछे भागते रहे. 34 वें मिनट में जूयान ने गोल कर ब्राज़ील को बढ़त दिलाई जिसे लूइस फैबिआनो ने चार मिनट बाद दोगुना कर दिया. पहले हाफ का खेल खत्म होते-होते ब्राज़ील के खिलाड़ी पूर्णतया अपने रंग में दिखने लगे थे. कप्तान ल्यूआसियो ने डिफेंस लाइन से विपक्षियों की डी तक कई बार धावा बोला जिसका तोड़ चिली के खिलाड़ियों के पास नहीं था. मिड फील्ड पर ब्राज़ील के खिलाड़ियों गिलबर्टो सिल्वाी और डेनीयल आल्वेरज का आधिपत्य था और ऐसा लगता था कि कोई तिलिस्म रचा हो.

दूसरे हाफ की भी कहानी कुछ ऐसी ही थी. ब्राजीलियाई खिलाड़ी सांबा की धुन की तरह अपना खेल खेल रहे थे जिसका फायदा रोबिन्हो ने उठाया और ब्राज़ील का तीसरा गोल कर अपनी टीम को निर्णायक जीत दिलाई.

FBL-WC2010-MATCH53-NED-SVK27 जून का दूसरा महासंग्राम नीदरलैंड और स्लोवाकिया के बीच खेला गया. नीदरलैंड की तरफ़ से इस मैच में उनके स्टार खिलाड़ी अर्जेन रॉबेन ने चोट के बाद वापसी करते हुए स्लोवाकिया को पहला झटका दिया और यह साबित कर दिया कि वे क्यों विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं. रॉबेन ने यह गोल स्लोवाकिया के तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए लगाया जो कि शायद इस विश्व कप के अब तक लगाए अच्छे गोलों में से एक है. नीदरलैंड की तरफ़ से दूसरा गोल वेस्ले स्नीजदर ने दूसरे हाफ में किया जब उन्होंने कुएत के एक पास को गोल में बदल दिया. स्लोवाकिया जिन्होंने लीग चरण में इटली को बाहर किया था, ने वापसी के प्रयास किए जिसका फल उनको अंतिम क्षणों में मिला जब स्लोवाकिया को मिली पेनाल्टी को उनके कप्तान मारेक हेमसिक ने गोल में तब्दील कर दिया. परन्तु यह गोल भी स्लोवाकिया की हार नहीं टाल सका और इस तरह नीदरलैंड ने यह मैच जीत क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. क्वार्टर फाइनल मे नीदरलैंड का मुकाबला ब्राज़ील से होगा.

मैच के रोचक क्षणों को देखें स्लाइड शो में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh